×

शराब के लिए दोस्त से कराया पत्नी का रेप, थाने में आरोपियों की धुनाई

Admin
Published on: 28 Feb 2016 2:18 PM
शराब के लिए दोस्त से कराया पत्नी का रेप, थाने में आरोपियों की धुनाई
X

लखनऊ: राजधानी के माल थाना क्षेत्र में एक पति ने शराब के लिए दोस्त से पत्नी का रेप कराया। पत्नी को पीटकर बेसुध कर दिया। होश आने पर जब विक्टिम थाने पहुंची तो एसओ विनय कुमार ने उसकी शिकायत लेकर घर भेज दिया। महिला के समर्थन में कुछ लोग थाने आ गए। इसी दौरान थाने पहुंचे आरोपी पति और उसके दोस्त को लोगों ने पीट डाला।

क्या है मामला?

-विक्टिम अनीता (बदला हुआ नाम) माल जनवान गांव की निवासी हैं।

-उसका पति शिवराज का गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध है। वह उसी के साथ तीन साल से रहता है।

-तहरीर के मुताबिक, शनिवार रात पति अपने दोस्त राम भजन के साथ पहुंचा।

-उसने बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद पति ने कमरे में ले जाकर जबरन संबंध बनाया।

-फिर दोस्त के साथ संबंध बनाने को कहा। विक्टिम के मना करने पर उसे पीटा गया। फिर रेप किया।

थाने में हंगामा

-इसके बाद दोनों वहां से भाग निकले और मुंह न खोलने की धमकी भी दी।

-किसी तरह जब वह होश में आई तो उसने अपने बच्चों को बाहर निकाला और डरी सहमी थाने पहुंची।

-वहां पर शिकायत एसओ को दी, लेकिन एसओ ने जांच की बात कहकर उससे लौटा दिया.

-धीरे-धीरे बात आसपास के लोगों तक पहुंची तो वो भी थाने पहुंच गए।

-इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को थाने बुलाया।

थानेदार को हटाने की मांग

-आसपास के लोग थानेदार को हटाने और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

-स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी तीन साल से दूसरी महिला के साथ रहता है।

-कुछ दिनों से रुपए की कड़की थी। उसके पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे।

-इसलिए उसने राम भजन का साथ कर लिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!