×

पहले किया पत्नी का मर्डर, फिर लगा ली फांसी, सुसाइड नोट पढ़कर छलक आएंगे आंसू

By
Published on: 18 April 2017 10:30 AM IST
पहले किया पत्नी का मर्डर, फिर लगा ली फांसी, सुसाइड नोट पढ़कर छलक आएंगे आंसू
X

आगरा: थाना लोहामंडी की पॉश कॉलोनी जयपुर हाउस की हाई प्रोफाइल फैमिली में दो मौतों से कोहराम मच गया। आगरा के एक हॉस्पिटल में डॉक्टर के भाई और उनकी पत्नी की मौत से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

क्या है पूरा मामला

-आगरा के जयपुर हाउस में डॉ वीके राजपाल और डॉ मधु राजपाल का हॉस्पिटल है।

-हॉस्पिटल में ही उनके भाई सुनील राजपाल का मेडिकल स्टोर है। वे अपनी पत्नी अंशु राजपाल के साथ रहते हैं।

-बीते दिन सुनील राजपाल के कमरे का दरवाजा बंद होने पर उसे खोला गया, तो सबके होश उड़ गए।

-कमरे में उनका शव लटका हुआ था, उनका एक पैर बेड पर था और दूसरा नीचे लटक रहा था।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या लिखा है सुसाइड नोट में

यह लिखा है सुसाइड नोट में

-पत्नी का हत्या करने के बाद उन्होंने भी सुसाइड कर लिया। कमरे से एक सुसाइट नोट भी मिला है।

-इसमें सुनील राजपाल ने लिखा है कि 'सोमवार सुबह 10. 30 बजे उसने गोली मारकर अपनी पत्नी अंशु राजपाल की हत्या कर दी थी।

-जिस हथियार से हत्या की है, उसे कमरे में ही रख दिया है।'

-सुसाइड नोट में सुनील राजपाल ने लिखा है कि 'वह जिंदगी से तंग आ चुके थे, इसलिए पहले अपनी पत्नी की हत्या की।

-इसके बाद सुसाइड की है, इसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं।'

सुनील राजपाल ने सुसाइड नोट में लिखा है कि 'मैं अपने बेटे से बेहद प्यार करता हूं, लेकिन जिंदगी से तंग आकर सुसाइड कर रहा हूं। उन्होंने अपने भाई डॉ वीके राजपाल के लिए पत्र में लिखा है कि मेरे बेटे का ध्यान रखना, आपका आभारी रहूंगा'। मौके पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई और मामले जांच शुरू कर दी है, साथ ही कमरे से मिले सुसाइड नोट की भी जांच की जा रही है।

Next Story