TRENDING TAGS :
Fatehpur News: जमीन कब्जे को लेकर झोपड़ी में लगाई आग, पुलिस खामोश
बताया जा रहा है कि झोपड़ी खुद दबंगों ने ही बनवाई भी थी और विवाद होने पर दहशत फ़ैलाने के लिए इसमें आग लगा दी, इस दौरान एक कार भी जलकर ख़ाक हो गई।
Fatehpur News: जमीन कब्जे के एक मामले में जब भू-स्वामी ने विरोध किया तो दबंगों ने उस जमीन पर बनी झोपड़ी में खुद ही आग लगा दी। बताया जा रहा है कि झोपड़ी खुद दबंगों ने ही बनवाई भी थी और विवाद होने पर दहशत फ़ैलाने के लिए इसमें आग लगा दी, इस दौरान एक कार भी जलकर ख़ाक हो गई। इस घटना का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
भूस्वामी काट रहा पुलिस के चक्कर
मामला जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के रमदिनवापुर डांडा अमौली गांव का है, जहां गांव के रहने वाले जय राम निषाद की जमीन पर कथित तौर पर शिव गोपाल पुत्र झुरखन निषाद ने दबंगई के बल पर कच्चे मकान के साथ झोपड़ी बना ली थी, जिसका विरोध भूस्वामी ने किया और जमीन खाली करने की बात कही। आरोप है कि इसपर दबंगों ने विवाद करते हुए भूस्वामी को फंसाने के लिए खुद ही छप्पर में आग लगा दी, जिसमें झोपड़ी सहित एक आल्टो कार भी जलकर ख़ाक हो गई।
इसका वीडियो किसी ग्रामीणों ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, इस कथित वीडियो में दिख रहा है कि जब गोस्वामी ने विरोध किया तो दबंग खुद ही माचिस की तीली जलाकर झोपड़ी में आग लगा रहे हैं। इस मामले में पीड़ित के द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और जांच की बात कह रही है। पीड़ित जय राम निषाद ने वायरल वीडियो के साथ पुलिस को तहरीर दी। जब इस मामले में थाने की पुलिस से बात की गई तो फोन उठाने वाले पुलिसकर्मी ने बताया कि थाना प्रभारी छुट्टी पर गए हैं, ऐसी घटना की पुख्ता जानकारी नहीं है। एक तहरीर मिली है, जिसके आधार पर जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।