TRENDING TAGS :
कोरोना के बीच राहत: ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर लखनऊ पहुंचा इंडियन एयरफोर्स का विमान
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स का विमान ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुँचा।
लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस (UP Corona Virus) के कहर के बीच अस्पतालो में बेड से लेकर ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी देखी जा रही है। जिसे लेकर सरकार की ओर से एक के बाद एक कदम उठाया जा रहा है। साथ ही कोरोना की इस लड़ाई में सेना भी बखूबी साथ दे रही है।
इस बीच राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) का विमान ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) लेकर पहुंचा है। ऑक्सीजन की किल्लत के बीच ऑक्सीजन पहुंचने से प्रदेश को बड़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि यूपी में कोरोना के मामले में कुछ कमी देखी जा रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोविड-19 के 21,331 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि 278 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,25,271 तक पहुंच गई है। एक दिन में करीब 29,709 मरीजों ने कोरोना को मात दिया है।