TRENDING TAGS :
IAS अभिषेक प्रकाश केस: पैसे के बंदरबांट का मामला, सीबीआई जांच की मांग
IAS Abhishek Prakash Case: इस घटना के संबंध में थाना गोमती नगर में दर्ज एफआईआर, लखनऊ पुलिस के प्रेस नोट तथा अभिषेक प्रकाश के निलंबन आदेश से यह साबित हो जाता है कि यह उच्च स्तर पर दिए निर्देशों के क्रम में बेहद जल्दीबाजी में किया गया मामला है।
अमिताभ ठाकुर (photo: social media )
IAS Abhishek Prakash Case: आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री ,भारत सरकार को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार इस मामले को भ्रष्टाचार पर प्रहार के रूप में प्रस्तुत कर रही है। किंतु इस मामले में अब तक आए तथ्यों से यह निवेशकों और अफसरों के बीच पैसे के बंदर बांट में विवाद का मामला दिखता है।
उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में थाना गोमती नगर में दर्ज एफआईआर, लखनऊ पुलिस के प्रेस नोट तथा अभिषेक प्रकाश के निलंबन आदेश से यह साबित हो जाता है कि यह उच्च स्तर पर दिए निर्देशों के क्रम में बेहद जल्दीबाजी में किया गया मामला है। इसमें शासनादेश का उल्लंघन कर आनन-फानन में जांच कर निलंबन किया गया, तथा घूस मांगने वाले दलाल पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन जिस अफसर के लिए घूस मांगा जा रहा था उनका नाम तक एफआईआर में नहीं तक नहीं किया गया।
यूपी में भारी भ्रष्टाचार के आरोप
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन्वेस्ट यूपी में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और इसमें सरकारी धन का बंदर बांट किए जाने के आरोप लगातार सामने आ रहे हैं। अतः उन्होंने सभी मामलों को एकीकृत करते हुए इसकी सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की है।