×

IAS अनुराग तिवारी के शव से लिपटकर मां बोली- बेटा, मुझे भी अपने साथ ले चल

By
Published on: 18 May 2017 11:47 AM IST
IAS अनुराग तिवारी के शव से लिपटकर मां बोली- बेटा, मुझे भी अपने साथ ले चल
X

बहराइच: कर्नाटक बैच के आईएएस अनुराग तिवारी की लखनऊ में मीराबाई गेस्ट हाउस के पास हुई मौत के बाद उनका शव बहराइच पहुंचा। सुबह से आईएएस अनुराग तिवारी के घर लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। उनके बड़े भाई आलोक तिवारी बहराइच रात में ही आ गए थे।

सुबह से लोगों की निगाहें सिर्फ लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों पर थीं, क्योंकि एक मां अपने बेटे को आखिरी बार देखने का इंतजार कर रही थी। आईएएस अनुराग तिवारी का शव जैसे उनके बहराइच उनके घर पहुंचा, वैसे ही मां अपने बेटे से लिपटकर रोने लगी। वो बार-बार सिर्फ एक ही बात कह रही थी कि बेटा तू मुझको भी अपने साथ ले चल। परिजनों ने मां को काफी समझाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा।

शव आने से पहले मौजूद थे अधिकारी

शव आने से पहले बहराइच जिलाधिकारी अजयदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना, नगर क्षेत्राधिकारी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

क्या है अनुराग तिवारी के बड़े भाई का कहना ?

-उन्होंने कहा कि मुझे शासन-प्रशासन पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।

-आईएएस अनुराग तिवारी की लखनऊ में मीराबाई गेस्ट हाउस के पास हुई मौत के बाद उनके गृह जनपद बहराइच में कोहराम मचा रहा।

-अनुराग तिवारी का शव अलख सुबह लखनऊ गेस्ट हाउस के पास से मिला था।

-जिसके बाद से उनके घर पर भी रिश्तेदारों सहित अधिकारियों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक कैडर के आईएएस की संदिग्ध मौत, सड़क किनारे मिला शव

-उनके मौत की जानकारी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा की कार्यवाही को बीच में छोड़ बहराइच पहुंची।

-वहां पहुंच वह शोकाकुल परिजनों से मिलीं और सांत्वना भी दी।

-अनुराग की मौत को उनके परिजन हत्या करार दे रहे हैं तो वही उनके बड़े भाई आलोक तिवारी ने सीबीआई से जांच करने की मांग की है।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसा है मृतक अनुराग तिवारी के घरवालों का हाल

anurag tiwari brother bahraich

डॉक्टर कर रहे लगातार जांच

अपने बेटे व भाई की मौत की खबर सुनते ही जहां पूरे घर में कोहराम मच गया था, वहीं इनके माता पिता का स्वाथ्य भी गड़बड़ बताया जा रहा था।

मृतक आईएएस अनुराग तिवारी की पिता जी बीमार रहते हैं, जिसके चलते डाक्टर उनकी जांच लगातार कर रहे हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए कैसा है मृतक अनुराग तिवारी के घरवालों का हाल

आगे की स्लाइड में देखिए कैसा है मृतक अनुराग तिवारी के घरवालों का हाल

आगे की स्लाइड में देखिए कैसा है मृतक अनुराग तिवारी के घरवालों का हाल

anurag tiwari brother bahraich



Next Story