×

IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी

आईएएस वीक के अंतिम दिन खेले गए आईएएस बनाम आईपीएस क्रिकेट मैच से पुरानी रौनक गायब दिखी। यहां तक, कि आईएएस और आईपीएस टीम के खेमों में भी सन्नाटा पसरा रहा। टीम में खेल रहे अपने साथियों का हौसला बढ़ाने खुद उनके साथी भी स्टेडियम तक नहीं गए। नहीं उतरे सीएम -स्टेडियम में आईएएस और आईपीएस के इस मैच से अधिकारियों की बेरुखी की वजह थी ग्राउंड पर सीएम का न होना।

zafar
Published on: 18 Dec 2016 2:00 PM IST
IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी
X

IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी

लखनऊ:पिछले कई वर्षों से चर्चाओं में रहने वाले आईएएस वीक के दौरान होने वाले आईएएस इलेवन के क्रिकेट मैच में इस बार सन्नाटा पसरा है। कारण है- इस बार सीएम इलेवन का न होना। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस बार पहले ही मैच न खेलने की घोषणा कर दी थी। और जहां सीएम न हों वहां सेलेब्रिटी तो क्या आम अधिकारी भी फटकना पसंद नहीं करते। सो सन्नाटा तो होना ही था।

कौन ले गया रौैनक

-आईएएस वीक के अंतिम दिन खेले गए आईएएस बनाम आईपीएस क्रिकेट मैच से पुरानी रौनक गायब दिखी।

-स्टेडियम में हर साल चहल पहल वाली दर्शक दीर्घाओं की सीटें खाली पड़ी रहीं।

-यहां तक, कि आईएएस और आईपीएस टीम के खेमों में भी सन्नाटा पसरा रहा।

-टीम में खेल रहे अपने साथियों का हौसला बढ़ाने खुद उनके साथी भी स्टेडियम तक नहीं गए।

नहीं उतरे सीएम

-स्टेडियम में आईएएस और आईपीएस के इस मैच से अधिकारियों की बेरुखी की वजह थी ग्राउंड पर सीएम का न होना।

-मुख्यमंत्री ने व्यस्तताओं के चलते इस बार खेलने से मना कर दिया था।

-इसलिए, पिछले साल की तरह इस बार सीएम इलेवन मैदान में नहीं उतरी।

न अधिकारी, न नेता

-पिछली बार अधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा लगा था।

-यहां तक कि, आईएएस इलेवन के हारने पर काफी राजनीतिक चुहलबाजी हुई थी, और आईएएस पर जानबूझ कर हारने के आरोप लगे थे।

-लेकिन इस बार मुख्यमंत्री नहीं, तो न अधिकारी आए न नेता फटके

-पिछले वर्ष इस मैच को देखने हॉट पूनम पांडे समेत कई सेलेब्रिटीज लखनऊ पहुंची थीं।

-बॉलीवुड की इन ग्लैमरस हस्तियों में मंदिरा बेदी और अंकिता लोखंडे भी शामिल थीं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी

IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी

IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी

IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी

IAS बनाम IPS क्रिकेट में पसरा रहा सन्नाटा, CM की गैरमौजूदगी में नहीं फटके नेता और अधिकारी



zafar

zafar

Next Story