×

Awanish Awasthi: अवनीश अवस्थी कल हो रहे हैं रिटायर, गृह विभाग के नए मुखिया को लेकर कयासबाजी शुरू

Awanish Awasthi: अगर अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार नहीं मिला तो अगला गृह विभाग का मुखिया कौन होगा इसको लेकर भी कयासों का दौर शुरू हो गया है ।

Rahul Singh Rajpoot
Published on: 30 Aug 2022 11:03 AM IST
Avnish Awasthi
X

Avnish Awasthi (photo: social media )

Awanish Awasthi : योगी सरकार के सबसे पावरफुल आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. उनके सेवा विस्तार को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई पत्राचार इसको लेकर नहीं किया गया ह। जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब उन्हें सेवा विस्तार मिलने का कम ही चांस है। अगर अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार नहीं मिला तो अगला गृह विभाग का मुखिया कौन होगा इसको लेकर भी कयासों का दौर शुरू हो गया ह। 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे है। वहीं शासन में बैठे उच्च अधिकारियों के बीच भी यह चर्चा है कि अब अवनीश अवस्थी को सेवा विस्तार मिलने का चांस कम ही दिखाई दे रहा है।

किसे मिल सकती है गृह विभाग की जिम्मेदारी?

अवनीश अवस्थी को अगर सेवा विस्तार नहीं मिला और वह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए तो अगला गृह विभाग का मुखिया कौन होगा इसको लेकर भी कयास लगने शुरू हो गए है। अभी जिन नामों की सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार, सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात में से किसी एक को गृह विभाग की कमान मिलने की बात कही जा रही है ।

गौरतलब है कि 2017 में योगी सरकार बनने के बाद अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे और उन्हें अपर मुख्य सचिव सूचना के साथ पर्यटन विभाग, यूपीडा उपशा की जिम्मेदारी सौंपी गयी । 31 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवस्थी को गृह विभाग भी सौंप दिया। मौजूदा समय में अवस्थी के पास गृह के अलावा यूपीडा व उपशा के सीईओ उर्जा, कारागार एवं सुधार प्रशासन, गोपन सतर्कता, वीजा पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के अपर मुख्य सचिव और डीजी जेल का भी चार्ज है। अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में शामिल हैं, यही वजह है कि वह हर वक्त सीएम योगी के आसपास नजर आते हैं। हर अहम फैसले में वह मौजूद होते हैं और सीएम योगी उन पर भरोसा भी करते हैं. इसी वजह से कयास लगाया जा रहा था कि उन्हें सेवा विस्तार मिल सकता है। फिलहाल अभी तक इसके लिए सरकार की ओर से कोई पहल होती नहीं दिखाई दी है।

अवनीश अवस्थी को जानिए?

अवनीश कुमार अवस्थी का जन्म 19 अगस्त 1962 को हुआ था। उन्होंने 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की। स्नातक के बाद 1987 में सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की और एक आईएएस अधिकारी बन गए। यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी बनने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी ललितपुर , बदायूं , आजमगढ़, वारणसी , फैजाबाद , मेरठ और गोखपुर के जिलाधिकारी सहित कई भूमिकाओं में काम किया है। उन्होंने सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पद संभाला । वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव गृह की अहम जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उन्हें सीएम योगी का दाहिना हाथ भी कहा जाता है. अवनीश कुमार अवस्थी ने भारतीय लोक गायक और पद्म श्री (2016) से सम्मानित मालिनी अवस्थी से शादी की है। इनका एक बेटा और एक बेटी है।

पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनवाने में निभाई अहम जिम्मेदारी

योगी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में शामिल पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण में अवनीश अवस्थी की अहम भूमिका रही है. वह यूपीडा सीईओ हैं, उनकी देखरेख में बनाए गए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण तय समय से पहले हुआ. ऐसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की पीठ जमकर थपथपाई थी। आज उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेस वे के प्रदेश के तौर पर भी जाना जाता है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी पीएम मोदी ने किया था. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में भी अवनीश अवस्थी ने अहम भूमिका निभाई थी. क्योंकि चुनावी साल में इसका उद्घाटन सरकार की बड़ी उपलब्धियों में गिना गया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story