×

राजस्व परिषद मुख्यालय पर मनाया गया राजस्व दिवस, ये आईएएस हुए सम्मानित

कार्यक्रम में जिन जिलाधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें बरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना, डीएम आजमगढ़ सुहास एलवाई, चित्रकूटधाम के सुरेश कुमार, मुरादाबाद डीएम विजय किरन आनन्द, डीएम झांसी रूपेश कुमार, डीएम वाराणसी सुरेन्द्र विक्रम, डीएम गोरखपुर लोकेश एम, डीएम कानपुरनगर कौशलराज शर्मा व इटावा के डीएम नितिन बंसल को संयुक्त् रूप से सम्मानित किया गया।

Newstrack
Published on: 11 Feb 2016 4:11 PM GMT
राजस्व परिषद मुख्यालय पर मनाया गया राजस्व दिवस, ये आईएएस हुए सम्मानित
X

लखनऊ: राज्य में सालों पुराने जटिल राजस्व कानूनों की जगह पर गुरुवार को संशोधित उप्र. राजस्व संहिता लागू की गई। इस मौके पर राजस्व परिषद मुख्यालय पर राजस्व दिवस मनाया गया और साल भर की उपलब्धियों के आधार पर अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में इस साल बेहतर काम करने वाले हर मंडल से एक डीएम, एक एसडीएम और एक तहसीलदार को सम्मानित किया गया।

ये डीएम हुए सम्मानित

कार्यक्रम में जिन जिलाधिकारियों को सम्मानित किया गया, उनमें बरेली की डीएम शुभ्रा सक्सेना, डीएम आजमगढ़ सुहास एलवाई, चित्रकूटधाम के सुरेश कुमार, मुरादाबाद डीएम विजय किरन आनन्द, डीएम झांसी रूपेश कुमार, डीएम वाराणसी सुरेन्द्र विक्रम, डीएम गोरखपुर लोकेश एम, डीएम कानपुरनगर कौशलराज शर्मा व इटावा के डीएम नितिन बंसल को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। इसी तरह डीएम फैजाबाद योगेश्वर राम मिश्र, बस्ती डीएम डॉ. सरोज कुमार, आगरा के डीएम पंकज कुमार, इलाहाबाद के डीएम संजय कुमार, डीएम देवीपाटन अभय, डीएम लखनऊ राज शेखर, डीएम मिर्जापुर राजेश कुमार सिंह, डीएम सहारनपुर पवन कुमार, डीएम मेरठ नरेन्द्र शंकर पाण्डेय और डीएम अलीगढ़ डॉ. बलकार सिंह को भी बेहतर काम के लिए सम्मानित किया गया।

प्रेस कांर्फेंस करते सपा नेता शिवपाल सिंह यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सपा नेता शिवपाल सिंह यादव

इन एसडीएम को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में बरेली के फरीदपुर तहसील के एसडीएम कुंवर पंकज, मउ के सदर तहसील के एसडीएम डॉ. रमा दुलारे पाण्डेय, महोबा सदर एसडीएम सुशील प्रताप सिंह, मुरादाबाद ठाकुर द्वारा एसडीएम अभिषेक सिंह, झांसी टहरौली एसडीएम पूनम निगम, जौनपुर सदर एसडीएम राकेश कुमार पटेल, देवरिया सदर एसडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, कन्नौज सदर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, अमेठी गौरीगंज एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव, बस्ती हरैया एसडीएम आरबी सिंह, मथुरा छाता एसडीएम राम अरज यादव, इलाहाबाद बारा एसडीएम बसंत अग्रवाल, गोंडा मनकापुर एसडीएम बीके सिंह, हरदोई संडीला एसडीएम अशोक प्रताप​ सिंह, सोनभद्र राबर्ट्सगंज एसडीएम कैलाश सिंह, मुजफ्फरनगर सदर के ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट उज्जवल कुमार, मेरठ सदर के एसडीएम रवीश गुप्ता और कासगंज सदर के एसडीएम संजय कुमार को सम्मानित किया गया।

ये तहसीलदार हुए सम्मानित

-बदायूं की दातागंज के तहसीलदार रनवीर सिंह

-बलिया की रसड़ा के तहसीलदार मिथिलेश त्रिपाठी

-हमीरपुर सदर के सालिकराम

-संभल न्यायिक तहसीलदार राकेश सिंह

-ललितपुर सदर के अवधेश कुमार निगम

-वाराणसी सदर के जीवन कुमार पाण्डेय

-महराजगंज निचलौल के कुलदेव​ सिंह

-कानपुर नगर सदर के अनिल कुमार

-बाराबंकी की नवाबगंज के तहसीलदार उमेश कुमार सिंह

-सिदार्थनगर बांसी के ओम प्रकाश

-फिरोजाबाद सदर के जीत सिंह राय

-इलाहाबाद बारा के राम कुमार शुक्ला

-बहराइच भिनगा के राजेश कुमार सिंह

-सीतापुर सिधौली के फूल चन्द्र आर्य

-मीरजापुर चुनार के चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी

-शामली कैराना के अभयराज पाण्डेय

-गाजियाबाद सदर के हनोमान प्रसाद

-एटा जलेसर के संजीव कुमार ओझा

Newstrack

Newstrack

Next Story