×

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 12 आईएएस अफसरों के तबादले

Rishi
Published on: 25 Oct 2017 10:05 PM IST
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, 12 आईएएस अफसरों के तबादले
X

लखनऊ : यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार (07 सितंबर) को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। योगी सरकार ने 12 आईएएस अफसरों को बदल दिया।

-उन्नाव,बदायूं और इलाहाबाद के डीएम हटाए गए

-सुहास एलवाई इलाहाबाद के नए डीएम होंगे

-अपर्णा यू एमडी जल विद्युत उत्पादन निगम

-सचिव ऊर्जा का भी चार्ज अपर्णा यू को मिला

-संजय कुमार विशेष सचिव राजस्व बनाए गए

-रवि कुमार एनजी उन्नाव के नए डीएम

-दिनेश कुमार द्वितीय जिलाधिकारी बदायूं

-विवेक मेलाधिकारी कुम्भ मेला बनाए गए

-सीताराम यादव-एडिश्नल आईजी स्टाम्प लखनऊ

-साहब सिंह वीसी मेरठ विकास प्राधिकरण

-अभिषेक प्रकाश विशेष सचिव गृह बनाए गए

-पवन कुमार एमडी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story