×

किंजल सिंह और बी चंद्रकला का ट्रांसफर, 22 DM सहित 67 IAS इधर से उधर

Admin
Published on: 27 March 2016 8:29 PM IST
किंजल सिंह और बी चंद्रकला का ट्रांसफर, 22 DM सहित 67 IAS इधर से उधर
X

लखनऊ: यूपी सरकार ने रविवार को लखीमपुरखीरी की विवादास्पद डीएम किंजल सिंह और बुलंदशहर की डीएम बी चंद्रकला समेत 67 आईएएस का तबादला कर दिया। किंजल सिंह को फैजाबाद और बी. चंद्रकला को बिजनौर का डीएम बनाया गया है। यूपी सरकार ने कुल 22 डीएम के तबादले किए हैं।लखीमपुर में आकाश दीप नए डीएम बने। महोबा में मोनिका रानी नई डीएम होंगी। शुभ्रा सक्सेना बुलंदशहर की नई डीएम, अमृत त्रिपाठी सीतापुर के डीएम बने। नरेंद्र शंकर पांडे सिद्धार्थनगर के डीएम बने। विवेक वार्ष्णेय हरदोई के डीएम बने। हमीरपुर और चित्रकूट में भी नए डीएम तैनात प्रभात कुमार दिल्ली में स्थानिक आयुक्त बने रेनुका कुमार लघु सिंचाई में प्रमुख सचिव मोनिका गर्ग महिला कल्याण में प्रमुख सचिव डिंपल वर्मा प्रमुख सचिव आईसीडीएस कुमार कमलेश प्रमुख सचिव रेशम बनाए गए।ये है पूरी लिस्ट...

transfertransfer1

transfer2

transfer3



Admin

Admin

Next Story