TRENDING TAGS :
IAS Transfer in UP: यूपी में एक दर्जन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, जानें- किसे कहां मिली जिम्मेदारी
IAS Transfer List in UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने सरकार ने सोमवार को एक दर्जन आईएएस अफसरों की तबादली सूची जारी की। देखें किसे कहां की की मिली नई जिम्मेदारी।
IAS Transfer List in UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार ने सोमवार (27 फ़रवरी) को एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया। प्रदेश में एक दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले (IAS Transfer) किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में दर्जन भर आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं। सभी अफसरों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग (PWD) के नरेंद्र भूषण हो हटा दिया गया है। उन्हें प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास बनाया गया है। इसी तरह अजय चौहान (IAS Ajay Chauhan) को नई जिम्मेदारी देते हुए प्रमुख सचिव PWD बनाया गया है।
इन जिलों के DM का ट्रांसफर
प्रशासनिक फेरबदल के तहत नोएडा (Noida), जौनपुर (Jaunpur) और शामली के जिलाधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं। गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई (Suhas Lalinakere Yathiraj) को सचिव, खेलकूद विभाग बनाया गया है। मनीष वर्मा (IAS Manish Verma) को सुहास एलवाई की जगह गौतम बुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। इसी तरह रविंद्र कुमार (IAS Ravindra Kumar) को शामली जिले का डीएम बनाया गया है।
इन्हें भी मिला अहम कार्यभार
जसजीत कौर (IAS Jasjeet Kaur) को सुल्तानपुर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह, राजेश कुमार (IAS Rajesh Kumar) को निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश बनाया गया है। इसी कड़ी में अनूप कुमार झा (IAS Anoop Kumar Jha) का भी नाम है जिन्हें जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।
हफ्ते भर में तीन दर्जन से अधिक IAS इधर से उधर
गौरतलब है कि, यूपी सरकार ने हाल ही में 22 फ़रवरी को प्रदेश में दो दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले किए थे। जिसमें जिलाधिकारी समेत कई अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव व विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर हुए। उससे दो दिन पहले 20 फरवरी को 3 आईएएस और 25 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए थे।
आपको बता दें, 20 फरवरी को भी प्रदेश के तीन आईएएस और 25 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिनमें आईएएस अनुज मलिक (IAS Anuj Malik) को अपर आयुक्त गोरखपुर मंडल और संभागीय खाद्य नियंत्रक, गौरव कुमार (IAS Gaurav Kumar) को विशेष कार्यधिकारी LDA और आईएएस सतीश पाल (IAS Satish Pal) को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, गौतमबुद्ध बनाया गया था