×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IAS वीक: IPS ने IAS अफसरों के छुड़ाए छक्के पर ट्राफी देना भूल गए

Rishi
Published on: 16 Dec 2017 7:35 PM IST
IAS वीक: IPS ने IAS अफसरों के छुड़ाए छक्के पर ट्राफी देना भूल गए
X

लखनऊ : IAS वीक के अंतिम दिन IPS अफसरों ने आईएएस अफसरों के छक्के छुड़ा दिए। राजधानी स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए दोस्ताना क्रिकेट मैच में आईएएस इलेवन ने 20 ओवर में आठ विकेट पर कुल 143 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान पर उतरी आईपीएस इलेवन के खिलाड़ियों ने 15 ओवर में ही 144 रन बनाकर मैच फतेह कर लिया। विजेता और रनर अप रही टीम को ट्राफी देने का सिलसिला शुरू हुआ। इसेे तकनीकी खामी कहें या संयोग कि उदघोषक ने कार्यक्रम के समाप्त होने की घोषणा कर दी। पर विजेता टीम को ट्राफी देना भूल गए। पर एकाएक उन्हें जब इसकी याद आई तो भूल सुधार कर आईपीएस इलेवन को ट्राफी सौंपी गई।

खास बात यह रही कि हालिया आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच चल रहे विवाद के बीच चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत आला अफसरों ने साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में सबसे रोचक कमेंट्री रही। कमेंट्री बाक्स में माइक संभाले आईएएस एसपी गोयल ने आईएएस और आईपीएस अफसरों पर खूब चुटकी ली। इससे दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। मैच की शुरूआत टास से हुई। आईपीएस इलेवन ने टास जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। आईएएस अफसरों ने बल्लेबाजी शुरू की। एक—एक कर जब उनके विकेट गिरने लगे तो कमेंट आया कि अफसर कितने उदार हैं खुद अपना विकेट दे रहे हैं। उधर जब आईपीएस इलेवन बैटिंग करने उतरी तब कमेंट आया कि यह बैटसमैन ठीक नहीं है। एक गेंद पर सम्मान दे और एक पर पलट जाए।

महकमें में लाइनहाजिर होने की रही है परम्परा

ईवीएम हैकिंग के मुद्दे पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर चुटकी ली गई। कहा गया कि जब आईएएस इलेवन बैटिंग कर रही थी। उस समय स्कोर बोर्ड में उसके चौके और छक्के जोड़े नहीं गए। यह इलेक्ट्रानिक स्कोर बोर्ड है। इसे भी हैक किया जा सकता है। आईपीएस इलेवन की तरफ से जब आईपीएस अफसर बैटिंग के लिए उतरे और काफी देर तक उनका कोई विकेट नहीं गिरा तो कहा गया कि महकमे में लाइनहाजिर होने की परम्परा रही है। इस तरह के कमेंट ने दर्शकों को खूब हंसाया।

खिलाड़ियों के ड्रेस की भी रही चर्चा

पूरे खेल के दौरान दोनों टीमों के ड्रेस काफी चर्चा में रहे। आईपीएस इलेवन की जर्सी भगवा रंग की थी और आईएएस इलेवन की जर्सी का रंग नीला था। कमेंट्री बाक्स से कमेंट आया कि लगता है कि ड्रेस के सेलेक्शन में कुछ गड़बड़ी हो गई। इसके बाद उपस्थित दर्शकों के बीच हंसी का फौव्वारा फूट पड़ा। मैच के अंत में दिल खोलकर गिफ्ट बांटे गए। महिला दर्शकों को भी अवार्ड दिए गए, कहा गया कि जो खुद को महिला समझता है, वह आगे आकर गिफ्ट ले सकता है।

इन्हें मिला बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड

संजीव सुमन—आईपीएस इलेवन

गौरांग—आईएएस इलेवन

इन्हें मिला बेस्ट बालर का अवार्ड

श्लोक कुमार—आईपीएस इलेवन

अनुराग यादव—आईएस इलेवन

इन्हें मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड

डीएस चौहान—आईपीएस इलेवन

विजय किरन आनन्द—आईएएस इलेवन

आईएएस इलेवन में यह रहें शामिल

नवनीत सहगल—कैप्टन, रविन्द्र, गौरांग, अजय सिंह, पंकज कुमार, अनुराग यादव, पार्थ सारथी सेन शर्मा

राजकमल, विजय किरन आनन्द, जोगिन्दर, अविनाश, भूपिन्दर

आईपीएस इलेवन में यह रहें शामिल

डीएस चौहान— कैप्टन, अखिल कुमार, आलोक सिंह, ए सतीश गणेश, नितिन तिवारी, संजीव त्यागी

संजीव सुमन, अभिषेक यादव, श्लोक कुमार, शैलेष पांडेय, रोहन कन्हाई, अविनाश पांडेय



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story