TRENDING TAGS :
Lucknow News: ICFF-2025: सिनेमा और कला से जुड़ी हस्तियां करेंगी शिरकत, 102 देशों से 400 से अधिक बाल फिल्में होंगी प्रदर्शित
ऋषि खन्ना ने बताया कि इस महोत्सव में बच्चों के चरित्र निर्माण और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से 102 देशों की लगभग 400 शिक्षात्मक बाल फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन दो शो होंगे।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: राजधानी में सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव (आईसीएफएफ-2025) का उद्घाटन सोमवार को प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे। इस आयोजन का स्थान सीएमएस का कानपुर रोड स्थित ऑडिटोरियम होगा। जहां प्रदेश की सिनेमा और कला की दुनिया से जुड़ी कई महत्वपूर्ण हस्तियां उपस्थित रहेंगी। वहीं उद्घाटन समारोह के दौरान आईसीएफएफ-2025 का फेस्टिवल लोगो और पोस्टर का अनावरण भी किया जाएगा। सीएमएस कम्युनिकेशन्स डिपार्टमेंड के हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि इस भव्य समारोह में फिल्म अभिनेता देव जोशी, अभिनेत्री अनाहिता भूषण, उत्तर प्रदेश मिस यूनिवर्स, तान्या शर्मा, और विशिष्ट अतिथि प्रीती यादव अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।
बच्चों के लिए निशुल्क फिल्म प्रदर्शनी और प्रेरक उपस्थिति
वहीं उद्घाटन समारोह के बाद बाल फिल्मोत्सव की शुरुआत दावूद नजफजादेह द्वारा निर्देशित ईरान की बाल फिल्म अनाहिता और भारतीय बाल फिल्म परीक्षा से होगी। इस अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव का मुख्य आकर्षण यह है कि यह आयोजन सभी के लिए पूरी तरह से निशुल्क होगा। और लखनऊ के सभी स्कूलों के बच्चे, शिक्षक, अभिभावक, और युवा फिल्म प्रेमी प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर बाल फिल्में देख सकेंगे।
102 देशों से आएंगी 400 से अधिक बाल फिल्में
ऋषि खन्ना ने बताया कि इस महोत्सव में बच्चों के चरित्र निर्माण और सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से 102 देशों की लगभग 400 शिक्षात्मक बाल फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। फिल्म फेस्टिवल में प्रतिदिन दो शो होंगे। पहला शो सुबह 9 बजे और दूसरा शो दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। ये फिल्में सिटी मांटेसरी स्कूल के मुख्य ऑडिटोरियम के अलावा सात मिनी ऑडिटोरियम में भी एक साथ दिखाई जाएंगी।
फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियों की विशेष उपस्थिति
इस महोत्सव में फिल्म इंडस्ट्री की कई प्रसिद्ध हस्तियां भी शिरकत करेंगी। इनमें अभिनेता देव जोशी, अभिनेत्री अनाहिता भूषण, फिल्म निर्देशक हेमन्त तिवारी, अभिनेत्री आरोशिखा डे, अभिनेता इमरान खान, और अन्य प्रमुख अभिनेता-अभिनेत्री शामिल हैं। ये सभी फिल्म जगत के सितारे दर्शकों के उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहेंगे।
सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को मिलेगा 10 लाख रुपये का पुरस्कार
अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के तहत सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों को 10 लाख रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए मनोरंजन का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें प्रेरणा भी देगा और उनके विकास के नए रास्ते खोलेगा।