×

ICSE और ISC 2016 का रिजल्ट घोषित, UP में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप

By
Published on: 6 May 2016 4:48 PM IST
ICSE और ISC 2016 का रिजल्ट घोषित, UP में इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
X

नई दिल्ली : इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्ररी एजुकेशन (आईसीएससी) 10वीं और इंडियन स्कूल ऑफ सर्टिफिकेट (आईएससी) 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससी) की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 31 मार्च के बीच कराइ गई थी।

ये रहे यूपी के टॉपर्स

-यूपी से मनन अग्रवाल, हिमानी राठौर और शुभम सयुंक्त रूप से टॉपर रहे।

-तीनों ने 99 फीसदी अंक हासिल किए।

-दूसरा स्थान राधिका चन्द्रा ने हासिल किया है जो सेंट एग्नेस लॉरेटो डे स्कूल की छात्रा हैं।

-इन्हें 98.8 फीसदी अंक मिले हैं।

-तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से बरेली के शेखर कालरा, कानपुर के कुशाग्र अग्रवाल, लखनऊ के महेन्द्र प्रताप सिंह और गौरव सिंह शामिल हैं।

-सभी को 98.6 फीसदी अंक हासिल हुए हैं।

हिमानी राठौर हिमानी राठौर अपने पिता के साथ

हिमानी राठौर रहीं इंडिया की थर्ड टॉपर

-सीएमएस की छात्रा हिमानी राठौर ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं।

-यह सीएमएस महानगर की थर्ड ब्रांच की स्टूडेंट हैं।

-यह इंडिया की थर्ड टॉपर है।

-उन्होंने बिना कोचिंग के कठिन परिश्रम से ये सफलता हासिल की।

-गोमती नगर प्रथम में रहने वाली अनन्या शर्मा ने 98 फीसदी अंक पाए है।

ज्योत्स्ना श्रीवास्तव ज्योत्स्ना श्रीवास्तव

इंडिया की दूसरी टॉपर रही ज्योत्सना श्रीवास्तव

-इंदिरा नगर की रहने वाली ज्योत्सना श्रीवास्तव ने 10वीं की परीक्षा में 99 फीसदी अंक हासिल किए।

-यूपी में पहला स्थान हासिल किया है।

-ज्योत्स्ना सीएमएस लखनऊ के महानगर ब्रांच की छात्रा हैं।

-यह इंडिया की दूसरी टॉपर बनी।

-ज्योत्सना इंजीनियर बनना चाहती है।

मनन अग्रवाल अपनी मां के साथ मनन अग्रवाल अपनी मां के साथ

-मनन अग्रवाल ने 99 फीसदी अंक प्राप्त किए है।

-फिजिकल एजुकेशन में और कंप्यूटर में 100 फीसदी अंक पाए है।

-ये इंजीनियरिंग करके सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा रखते है।

ये है ऑल इंडिया लेवल के टॉपर

-आल इंडिया लेवल पर मुंबई की आद्या मद्दी ने टॉप किया।

-उन्होंने 99.75% अंक हासिल किए।

-मानसी पुग्गल 99.50% अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं।

-अर्कदेव सेनगुप्ता 99.25% अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

देश भर में रहे अच्छे परिणाम

-इस परीक्षा में 88,209 छात्र और 70,624 छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

-पिछले साल इस परीक्षा में 98.54 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने सफलता पाई थी।

-वहीं 2015 में 18 मई को रिजल्ट जारी किया गया था।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट:

-ऑफिशियल वेबसाइट careers.cisce.org पर जाएं।

-रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट देख सकते हैं।



Next Story