×

'तेरी मां ने दूध पिलाया है तो गाजियाबाद में...', विधायक नंद किशोर गुर्जर का दिखा रौद्र रूप, पुलिस को दी चुनौती

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस को चुनौती देते हुए कहा, "अगर तुम्हारी मां ने तुम्हें दूध पिलाया है, तो गाजियाबाद में आकर तय कर लेना... तुम्हारी गोली होगी, हमारे सीने होंगे।" यह बयान तब दिया जब उन्होंने पुलिस द्वारा अपने कार्यकर्ताओं पर किए गए कथित अन्याय पर नाराजगी जताई।

Newstrack          -         Network
Published on: 21 March 2025 4:56 PM IST
BJP MLA Nand Kishor Gurjar
X

BJP MLA Nand Kishor Gurjar (Photo: Social Media)

Ghaziabad News: लोनी के एक खाली मैदान में आयोजित राम कथा की कलश यात्रा को पुलिस ने अनुमति न मिलने के कारण रोकने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस और बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर समर्थकों के बीच टकराव हो गया। इस दौरान हजारों भक्तों की भीड़ और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने विधायक को रोकने के लिए उनकी गाड़ी के आगे वाहन लगा दिए, जिसके कारण नंदकिशोर गुर्जर के कपड़े फट गए और वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। हालात बिगड़ते देख पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा और चारों थानों के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा। अंत में, यात्रा नीलम फैक्ट्री रोड से आर्य नगर होते हुए मेन दिल्ली-सहारनपुर रोड तक पहुंची और कथा स्थल पर समापन हुआ।

वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें नंदकिशोर गुर्जर यूपी पुलिस को चुनौती देते हुए कहते हैं, "मैं चुनौती देता हूं चीफ सेक्रेटरी को, अगर तेरी मां ने दूध पिलाया है तो कहीं भी तय कर लेना, तुम्हारी गोली होगी, हमारे सीने होंगे।" गुर्जर ने इस दौरान पुलिस के खिलाफ कई आरोप लगाए, जैसे उनके कार्यकर्ताओं को पैसे लेकर छोड़ा जाना और उनकी बहन के साथ मारपीट की घटना पर चुप रहना।

पुलिस का आया बयान

इस बीच, एसीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह यात्रा बिना अनुमति के निकाली जा रही थी और जब पुलिस ने मना किया, तो विधायक और उनके समर्थकों ने धक्कामुक्की की। 19 मार्च को विधायक के बेटे हितेश गुर्जर ने 20 मार्च को कार्यक्रम की सूचना दी थी, लेकिन थाना प्रभारी ने फोन पर संपर्क करने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर यात्रा निकालने से मना किया था।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story