TRENDING TAGS :
PARKING में अवैध वसूली के खिलाफ भिड़े IG अमिताभ, पुलिस में मामला दर्ज
लखनऊ: कानूनी लड़ाइयों के कारण सस्पेंड और फिर हाल में बहाल हुए आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एक और मामला दर्ज कराया है। अमिताभ ठाकुर ने एक पार्किंग में अवैध वसूली करने और बदसलूकी की शिकायत राजधानी के हजरतगंज थाने में की है। पुलिस के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।
क्या है मामला
-अमिताभ ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह पत्नी नूतन ठाकुर और बेटे आदित्य के साथ सहारागंज गए थे।
-यहां कार पार्किंग में उन्हें 009013 नंबर का टोकन मिला था।
-लौटते वक्त ठेकेदार अनिल कुमार यादव ने उनसे 40 रुपये मांगे।
-पार्किंग चार्जेज 20 रुपये होते हैं, इसलिए उन्होंने देने से इनकार किया।
ज्यादा पैसे मांग रहे ठेकेदार ने नोट फाड़ दिया
ठेकेदार ने नोट फाड़ा
-पार्किंग वाले ने जिद की, तो उन्होंने कहा कि टोकन पर लिख कर दो कि 40 रुपए लिए।
-इस पर पार्किंग वाले ने 30 रुपए देने को कहा।
-अमिताभ ने कहा कि बिना लिखे 20 रुपये ही दूंगा।
-इस पर पार्किंग वाले ने अमिताभ का दिया नोट संख्या 57 सी 719305 फाड़ दिया और बदसलूकी की।
-आईजी अमिताभ ठाकुर ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कार्रवाई की मांग की।
मुकदमा दर्ज
-पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-सीओ हजरतगंज अशोक वर्मा ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
-आईजी अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बीच शहर में अवैध वसूली के खिलाफ लोगों को आवाज उठानी चाहिए