TRENDING TAGS :
खाकीवाले की पहल : आईजी की अनोखी पाठशाला, प्राथमिक विद्यालय को लिया गोद
जिले में खाकी की अनोखी पहल सामने आई है। यहां सिक्षा की बदहाली देख खुद एक वर्दीवाले ने हाथ में कलम पकड़ प्राथमिक विद्यालय का बीड़ा लेलिया।जी हां, हम बात कर रहे हैं गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल
गोरखपुर: जिले में खाकी की अनोखी पहल सामने आई है। यहां सिक्षा की बदहाली देख खुद एक वर्दीवाले ने हाथ में कलम पकड़ प्राथमिक विद्यालय का बीड़ा ले लिया।जी हां, हम बात कर रहे हैं गोरखपुर जोन के आईजी मोहित अग्रवाल की। जिन्होंने अपने कार्यालय के बाहर थोड़ी दूर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय को मानो गोद ले लिया।
– अमूमन खाकी विवादों में ही नजर आती है, और लोग खाकी से कोसों दूर रहना चाहते है।
- बात अगर बच्चों की हो तो उनके मन में शुरू से ही पुलिस के प्रति खौफ पैदा किया जाता रहा है।
- लेकिन इस बार खाकी ने या यूँ कहे कि गोरखपुर के आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने कुछ एसा किया जिसे देखने के बाद हर कोई पुलिस के इस नई पहल से हैरान है।
-खाकी अब थानों और घटनाक्रमो से निकल कर प्राथमिक विद्यालय तक जा पहुंची है। -गोरखपुर में आईजी जोन मोहित अग्रवाल ने एक स्कुल को गोद ले लिया और आज उस स्कुल पर खुद पहुँच कर उन बच्चों को पढ़ाया।
बच्चों को पढ़ाया मैथ
-गोरखपुर मुख्यालय से तक़रीबन 12 किलोमीटर की दुरी पर पिपरौली क्षेत्र के जीतपुर प्राथमिक विद्यालय में मोहित अग्रवाल ने बच्चों को मैथ की हर बारीकी को बताया की मिनट घंटा इकाई और चाल का क्या मतलब होता है।
- फिर बारी बारी सभी कमरों में जा कर उन्होंने बच्चो से अपनी जानकारी को साझा किया, और जिन बच्चो ने अच्छा प्रोफर्मेंस दिखाया उन्हें अपनी तरफ से इनाम भी दिया, साथ ही सभी बच्चों को मिठाई भी बांटी और कहा की अब से हर हफ्ते यहा आ कर इन बच्चो को पढाएंगे।