×

IGCL मैच 21 मई को, लखनऊ गर्ल्‍स की टीम संग बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस लगाएंगी चौके-छक्‍के

राजधानी में आगामी 21 मई को बालीवुड एक्‍ट्रेस लखनऊ गर्ल्‍स की टीम के साथ क्रिकेट में दो-दो हाथ करने आ रही हैं। यह ग्‍लैमरस मैच इंडियन ग्रामीण (IGCL) क्रिकेट लीग के ओपनिंग मैच के तौर पर केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

priyankajoshi
Published on: 10 May 2017 5:25 PM IST
IGCL मैच 21 मई को, लखनऊ गर्ल्‍स की टीम संग बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस लगाएंगी चौके-छक्‍के
X

लखनऊ : राजधानी में आगामी 21 मई को बालीवुड एक्‍ट्रेस लखनऊ गर्ल्‍स की टीम के साथ क्रिकेट में दो-दो हाथ करने आ रही हैं। यह ग्‍लैमरस मैच इंडियन ग्रामीण (IGCL) क्रिकेट लीग के ओपनिंग मैच के तौर पर केडी सिंह बाबू स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

इस मौके पर बालीवुड से हुमा कुरैशी, गिजैल ठक्‍कर, मेघना मलिक, अनुपमा राग सहित कई अदाकाराएं क्रिकेट के मैदान में चौके-छक्‍के लगाती नजर आएंगी। लखनऊ गर्ल्‍स की टीम में आईएएस, आईपीएस अधिकारी, फीमेल डॉक्‍टर सहित कई महिलाएं प्रतिभागी हिस्सा लेंगी।

20 दिन चलेगा आईजीसीएल मैच

आईजीसीएल के चेयरमैन डॉ अनुराग भदौरिया ने बताया कि इस बार 21 मई से 20 दिवसीय मैच शुरू होने जा रहा है। इसमें 500 ग्रामीण टीमें शिरकत करेंगी। इसके उदघाटन में बालीवुड का तड़का लगने वाला है। इसके अलावा मैचों के दौरान बीच-बीच में और समापन पर भी बालीवुड से कलाकार आकर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते रहेंगे।

क्या कहा डॉ अनुराग भदौरिया ने?

डॉ अनुराग भदौरिया ने बताया कि आईजीसीएल में 500 टीमें एक दूसरे के साथ मैच खेलेंगी। इस मैच में विजेता टीम को कोका कोला कंपनी की होर्डिंग पर जगह दी जाएगी। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आगे क स्लाइड्स में जाएं...

अनुपमा राग ने गाया आईजीसीएल का थीम सांग

डॉ अनुराग भदौरिया ने बताया कि आईजीसीएल का थीम सांग ‘बल्‍ला घुमाएंगे, किस्‍मत बनाएंगे’ गीत फेमस बालीवुड सिंगर अनुपमा राग ने गाया है। इस मैच के उदघाटन पर वह इसे गाने के लिए खुद मौजूद रहेंगी। इसके साथ ही वह गाने गाकर खिलाड़ियों का हौंसला भी बढ़ाएंगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही आईजीसीएल की लोकप्रियता

डॉ अनुराग भदौरिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के सपनों को साकार करने वाले आईजीसीएल की स्‍थापना ग्रामीण क्षेत्रों में हुई थी। आईजीसीएल की लोकप्रियता लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती जा रही है। जिसके फलस्‍वरूप ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।

ग्रामीण युवाओं को मिलता है मौका

मात्र 12 टीमों से शुरू हुआ आईजीसीएल मैच अब 500 टीमों का प्‍लैटफॉर्म बन चुका है। आईजीसीएल में खेलने वाली टीमों को ड्रेस, क्रिकेट किट और कोचिंग भी दिलाई जाती है। जिसके आधार पर ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्‍त होता है।

अधिक जानकारी के लिए आग की स्लाइड्स में जाएं...

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story