TRENDING TAGS :
राजधानी में शुरू हुआ IGCL, सात जिलों की 500 टीमें लेंगी भाग
गांवों के युवाओं को प्रमोट करने के लिए इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) की शुरूआत 21 मई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होने वाले एक प्रदर्शनी मैच के माध्यम से होगी।आईजीसीएल के चेयरमैन डा.
लखनऊ: गांवों के युवाओं को प्रमोट करने के लिए इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) की शुरूआत 21 मई को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होने वाले एक प्रदर्शनी मैच के माध्यम से होगी।आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि यह मैच उद्घाटन के दौरान शाम 3:30 बजे बालीवुड अभिनेत्रियों और लखनऊ की महिलाओं के बीच खेला जाएगा।
सात जिलों की 500 टीमें लेंगी भाग
- इस बार लीग में सात जिलों की 500 टीमें भाग ले रही है।
- पहले 5 दिन के बाद मैचों का आयोजन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होगा।
आईजीसीएल के चेयरमैन के मुताबिक
- डा.अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि आईपीएल के फाइनल की धमक के बीच शुरू होने वाली इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में लोगों को 20 दिन तक ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं के खेल के रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।
-उन्होंने बताया कि बालीवुड तारिकाओं के मुकाबले में लखनऊ फीमेल्स की टीम से आईएएस, आईपीएस अधिकारी, महिला डॉक्टर सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी महिलाएं खेलेंगी
- इस टूर्नामेंट को इस बार दूरसंचार कंपनी एयरटेल प्रायोजित कर रही है।
आईपीएल के फाइनल की धमक के बीच शुरू होने वाली इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग में लोगों को 20 दिन तक ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं के खेल के रोमांच का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।