TRENDING TAGS :
IGNOU ने लांच किया पीजी सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगें रोजगार के अवसर, ये है पूरी डिटेल
लखनऊ: इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंस ने चिकित्सा क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का एक प्रोग्राम लांच किया है। जिससे युवाओं के लिए इस क्षेत्र मे रोजगार के अवसर बढेंगे।
इस नई चिकित्सा पद्धति के अन्तर्गत रोगियों की पुरानी बीमारियों के इलाज के लिए दवा की विभिन्न जानकारियों को जानने के लिए स्नातकों के काम आएगी। इस कोर्स को आॅफलाइन ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड और हार्ड कॉपी के रूप में स्टूडेंट्स के सामने पेश किया जाएगा।
इन लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा ये कोर्स
भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशानुसार एलोपैथी, आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, होम्योपैथी, दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी के मेडिकल स्नातकों के छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं।
आवश्यक जानकारी
- आवेदन पत्र विवि की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध हैं।
- आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है।
- इसका सत्र जुलाई से ही शुरू होगा। जो इस सत्र में प्रवेश नहीं ले सकतेे हैं वह जनवरी 2019 में ले सकेंगे।
- बता दें कि यह कोर्स दिल्ली, हुबली (कर्नाटक), नासिक (महाराष्ट्र), इंदौर (मध्य प्रदेश), कोटा (राजस्थान), चेन्नई (तमिलनाडु), राउरकेला (उड़ीसा), लुधियाना (पंजाब) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) इन नौ अध्ययन केंद्रों में पेश किया जाएगा।
- छात्रों को ऊपर दिए गए केंद्रो में से किसी एक को चुनना होगा।
Next Story