×

​UNIQUE STARTUP: IIM ग्रेजुएट ने शुरू किये अनोखे प्रोडक्ट्स, बिना पानी के करें शैंपू और बॉडी वाॅॅश

डॉ पुनीत गुप्‍ता ने बताया कि हमने एक ऐसा प्रोडक्‍ट तैयार किया है, जिसमें पानी की बिलकुल भी जरूरत नहीं होती है। इस कैटेगरी में हमने एक शैंपू और बॉडी वॉश तैयार किया है। इसको हेयर और बॉडी पर अप्‍लाई करने के बाद सिर्फ सूखे तौलिये से वाइप करना होता है।

zafar
Published on: 30 Dec 2016 10:46 AM GMT
​UNIQUE STARTUP: IIM ग्रेजुएट ने शुरू किये अनोखे प्रोडक्ट्स, बिना पानी के करें शैंपू और बॉडी वाॅॅश
X

​UNIQUE STARTUP: IIM ग्रेजुएट ने शुरू किये अनोखे प्रोडक्ट्स, बिना पानी के करें शैंपू और बॉडी वाॅॅश

लखनऊ: अब अगर कोई आपसे कहे कि बिना पानी के शैंपू या बॉडी वॉश किया जा सकता है, तो चौंकियेगा मत। आईआर्इएम ग्रेजुएट डा. पुनीत गुप्‍ता ने एक अनोखा स्‍टार्ट अप शुरू किया है। क्‍लीन लाइफ नाम से शुरू किए गए स्‍टार्ट अप में अनोखे प्रोडक्‍ट्स तैयार किए जा रहे हैं। इसमें बिना पानी के बालों को शैंपू करने वाले प्रोडक्‍ट्स से लेकर बॉडी वॉश करने जैसे प्रोडक्‍ट्स शामिल हैं।

​​मरीजों से लेकर साइंटिस्‍ट और कमांडो तक कर सकते हैं यूज

-डॉ पुनीत गुप्‍ता ने बताया कि हमने 'नो रिंज' के नाम से कुछ स्‍पेशल प्रोडक्‍ट्स लांच किए हैं।

-इसमें हमने एक ऐसा प्रोडक्‍ट तैयार किया है, जिसमें पानी की बिलकुल भी जरूरत नहीं होती है।

-इस कैटेगरी में हमने एक शैंपू और बॉडी वॉश तैयार किया है।

-यह बिलकुल सैनेटाइजर की तरह यूज किए जाते हैं।

-इसको हेयर और बॉडी पर अप्‍लाई करने के बाद सिर्फ सूखे तौलिये से वाइप करना होता है।

-यह बिना पानी के यूज किए जाने वाले प्रोडक्‍ट्स मरीजों, माइक्रो ग्रैवेटी में काम करने वाले सांइटिस्‍ट्स से लेकर मिलिट्री कमांडोज तक के लिए काफी यूजफुल हैं।

​​नासा और यूएस मिलिट्री हैं क्‍लाइंट

-डॉ पुनीत गुप्‍ता ने बताया कि हमारे ये प्रोडक्‍ट्स नासा और यूएस मिलिट्री वाले बड़ी संख्‍या में ऑर्डर करते हैं।

-अब हम इसे इंडिया में भी पापुलर कर रहे हैं।

-इसकी कीमत 400 रूपये से लेकर 900 रूपये तक है।

-हमारा मकसद सस्‍ते में ऐसे प्रोडक्‍ट्स को लोगों तक पहुंचाना है।

-जिससे लोगों को हर परिस्थितियों में हाईजीन की कोई समस्‍या न हो। ​

मेक इन इंडिया से हुए इंस्‍पायर, प्रोडक्‍ट पर हिंदुजा समेत कई अस्‍पतालों की मुहर

-डॉ पुनीत गुप्‍ता ने बताया कि उन्‍होंने आईआईएम कोलकाता से पढ़ाई की है।

-​वह पीएम मोदी के मेक ​इन इंडिया कैंपेन से बहुत प्रभावित हैं। इसीलिए उन्‍होंने ये काम शुरू किया है।

-उनके प्रोडक्‍ट्स पर हिंदुजा, वॉकहर्ड हास्पिटल समेत कई मेडिकल संस्‍थान मुहर लगा चुके हैं।

-इतना ही नहीं नो रिंज को सेंट्रल ड्रग स्‍टैंडर्ड कंट्रोल आर्गेनाईजेशन द्वारा रजिस्‍टर किया जा चुका है।

​-वहीं ये प्रोडक्‍ट्स अमेरिका में यूएस एफडीए की गाइडलाइंस में ​कम्‍पैटिबल है।

​इंडिया में मच्‍छर काटने से बचाने वाला बनाएंगे शैंपू

-डॉ पु‍नीत गुप्‍ता ने बताया कि क्‍लीनलाइफ में उन्‍होंने आईआईटी के कई पास आउट लोगों को जोड़ा है।

-इसमें हम मिलकर इस प्रोडक्‍ट ​को अपग्रेड करने पर काम कर रहे हैं।

-हम रिसर्च करके इस शैंपू में कुछ ऐसे विटामिन मिलाने की तैयारी कर रहे हैं, जिससे इंडिया में मच्‍छर काटने की समस्‍या को दूर किया जा सके।

-अभी यह रिसर्च की प्रक्रिया में है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

​UNIQUE STARTUP: IIM ग्रेजुएट ने शुरू किये अनोखे प्रोडक्ट्स, बिना पानी के करें शैंपू और बॉडी वाॅॅश

​UNIQUE STARTUP: IIM ग्रेजुएट ने शुरू किये अनोखे प्रोडक्ट्स, बिना पानी के करें शैंपू और बॉडी वाॅॅश

​UNIQUE STARTUP: IIM ग्रेजुएट ने शुरू किये अनोखे प्रोडक्ट्स, बिना पानी के करें शैंपू और बॉडी वाॅॅश

​UNIQUE STARTUP: IIM ग्रेजुएट ने शुरू किये अनोखे प्रोडक्ट्स, बिना पानी के करें शैंपू और बॉडी वाॅॅश

zafar

zafar

Next Story