×

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को जान से मारने की धमकी

बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी को एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिला है। लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद बिहार, पटना के नाम से भेजे गए पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

Aditya Mishra
Published on: 5 Dec 2018 9:14 PM IST
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी को जान से मारने की धमकी
X

लखनऊ: बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी को एक बार फिर धमकी भरा पत्र मिला है। लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद बिहार, पटना के नाम से भेजे गए पत्र में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में इकबाल अंसारी को मुकदमा वापस न लेने के बदले जान से मारने की धमकी दी गई है।

पत्र में लिखा गया है कि अयोध्या में भगवान राम का ही मंदिर बनेगा। मुसलमानों को उस जगह से अपना दावा छोड़ देना चाहिए। इकबाल ने अपना दावा नहीं छोड़ा तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

यही नहीं जफरयार जिलानी का भी जिक्र पत्र में करते हुए उन्हें भी धमकी दी गई है। पत्र में न सिर्फ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है बल्कि कई आपत्तिजनक बातें भी लिखी हैं। कुछ दिन पूर्व भी इकबाल अंसारी को एक धमकी भरा पत्र मिला था जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पत्र देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

इकबाल अंसारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम उन्हें यह पत्र मिला है। इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस एवं खुफिया विभाग के अधिकारियों को दे दी है। अंसारी ने कहा कि पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। मुझे कानून पर भरोसा है। रामजन्मभूमि थानाध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। लगता है किसी ने शरारत की है। जल्द ही इसका भी खुलासा कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...बाबरी मस्जिद की कानूनी लड़ाई को जमीयत पूरी तरह तैयार : मदनी



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story