×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोएडा से बड़ी खबर: स्वीडिश कंपनी आईकिया करेगी 5500 करोड़ का निवेश

आईकिया जन सामान्य के लिए क्षेत्र में न केवल शॉपिग मॉल, होटल, ऑफिस, रिटेल आउटलेट आदि के निर्माण की कार्रवाई एक समय सीमा के अंदर करेगा। बल्कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य शहरों में भी निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान देगा।

Shraddha Khare
Published on: 19 Feb 2021 6:33 PM IST
नोएडा से बड़ी खबर: स्वीडिश कंपनी आईकिया करेगी 5500 करोड़ का निवेश
X
नोएडा से बड़ी खबर: स्वीडिश कंपनी आईकिया करेगी 5500 करोड़ का निवेश

नोएडा। उत्तर प्रदेश में निवेश के क्षेत्र में योगी सरकार को एक और बड़ी सफलता मिली है। केवल जमीन की बिक्री की स्टाम्प ड्यूटी से ही प्रदेश को 56 करोड़ का राजस्व मिला।

इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, सतीश महाना औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास मंत्री, आर.के. तिवारी, मुख्य सचिव / औद्योगिक विकास आयुक्त, अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास, की उपस्थिति में नोएडा प्राधिकरण व इंगका सेंटर्स प्रा.लि. के मध्य पट्टा प्रलेख पत्र (लीजडीड) एवं भूखंड के कब्जा हस्तांतरण पत्र का परस्पर आदान प्रदान किया गया।

कमर्शियल बिल्डर प्लॉट योजना

प्राधिकरण द्बारा 21 अक्टूबर 2019 को कमर्शियल बिल्डर प्लॉट योजना के तहत वाणिज्यिक भूखण्ड संख्या ई-01, सेक्टर-51 में 47833.77 वर्ग मीटर का आवंटन कुल प्रीमियम रुपए 760. 00 करोड पर एमएस इंगका सेंटर्स प्रा.लि. के पक्ष में किया गया। इसके अतिरिक्त आवंटी के पक्ष में अतिरिक्त भूमि 1901.88 वर्ग मीटर का आवंटन भी किया गया है। जिससे प्राधिकरण को आवंटन की तिथि से 60 दिन के अन्दर रुपए 304 करोड़ एवं शेष धनराशि के रूप में 545,34,59,4०9 एकमुश्त राजस्व की प्राप्ति हुई। इस प्रकार इस भूखंड के आवंटन से प्राधिकरण को कुल 850 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस परियोजना के सात साल की अवधि में पूरा करना होगा।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रहे मौजूद

प्राधिकरण एवं उक्त कंपनी के बीच वाणिज्य भूखण्ड सं.-ई-01 सेक्टर 51 नोएडा का पट्टा प्रलेख (लीजडीड)18 फरवरी को हो चुकी है। शुक्रवार को प्राधिकरण ने कंपनी के प्रबंधन को भूखंड पर कब्जा दे दिया है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी, एसीईओ प्रवीण मिश्र, विशेषाकार्यधिकारी कुमार संजय व कंपनी की ओर से पीटर बेडझिल, सीईओ आइकिया, प्रीत धूपर, सीएफओ इंगिका, इग्नाशियो परेज, प्रोजेक्ट डेवलपमेन्ट मैनेजेर इंगिका सुहैल अहमद, रियल इस्टेट डेवलपमेन्ट मैनेजर, आइकिया मौजूद रहे।

noida authority

2017 से अब तक 12 हजार 931 करोड़ का हुआ निवेश

साल 2017 के पश्चात अब तक 1095 औद्योगिक, वाणिज्यिक, संस्थागत भूखंडों का आंबटन किया गया। जिससे लगभग 12931 करोड़ का निवेश होगा 15040 रोजगार सृजन की संभावना है। प्राधिकरण के सभी श्रेणी की परिसम्पत्तियों के संबंध में आवेदन ऑन-लाईन प्राप्त करने की सुविधा मई 2020 से जारी है। निवेश संबंधी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण की सेवाओं को निवेशमित्र पोर्टल के साथ इंटिग्रेट कर अब तक 10 हजार से अधिक आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है।

इंवेस्टर सम्मिट से 4 हजार करोड़ का निवेश

इनवेस्टर सम्मिट व ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के दौरान वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं संस्थागत क्षेत्रों से संबंधित लगभग 20 से अधिक निवेशकों ने समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किये जिससे लगभग 4000 करोड़ के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ। ऐसे सभी निवेशकों को सुविधा प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं का प्रभावी अनुश्रवण करने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी जिससे क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन दिया जा सके।

ये भी पढ़े.......UP विधानसभा: विपक्ष का हंगामा, किसान और उन्नाव कांड पर जमकर घिरी सरकार

शॉपिग मॉल, होटल, ऑफिस, रिटेल आउटलेट खोलेगी आईकिया

दुनियाभर में मशहूर ये स्वीडन के फर्नीचर का मेगा स्टोर आईकिया अब प्रदेश की आर्थिक राजधानी नोएडा में खोलेगा। जिसमे दो हजार रोजगार पैदा होंगे। दरअसल, आइकिया को एक फर्नीचर स्टोर भी कहना गलत होगा ये अपने आप में पूरा एक अनुभव है और यकीन मानिए अपने घर के लिए खरीदारी करने का अनुभव आईकिया हमेशा के लिए बदल देगा। इससे पहले हैदराबाद में देश का पहला आईकिया स्टोर खोला गया था। यह कांप्लेक्स 13 एकड़ में फैला हुआ है।

ikea

भूमि पर ओवरहेड कम्यूटर कनेक्शन

आईकिया जन सामान्य के लिए क्षेत्र में न केवल शॉपिग मॉल, होटल, ऑफिस, रिटेल आउटलेट आदि के निर्माण की कार्रवाई एक समय सीमा के अंदर करेगा। बल्कि आने वाले समय में प्रदेश के अन्य शहरों में भी निवेश की संभावनाओं को आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान देगा। कंपनी मेट्रो स्टेशन सेक्टर-51 एवं मेट्रो स्टेशन सेक्टर-52 के बीच स्थित इस भूमि पर ओवरहेड कम्यूटर कनेक्शन निर्मित करेगा। जिससे आम यात्रियों को परस्पर दिल्ली व नोएडा मैट्रो रूट के एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक आवागमन सुगम हो जायेगा। बता दे यह जमीन डीएमआरसी व एनएमआरसी के मेट्रो स्टेशनों के बीच है।

यातायात को सुगम बनाने के लिए बनाएगा रोटरी

प्राधिकरण का मानना है कि आईकिया का स्टोर बनने के बाद यहा गुरूग्राम, दिल्ली व नोएडा के आसपास के क्षेत्रों से यहा आवाजाही बढ़ेगी। इससे मेट्रो में मुसाफिरों की संख्या के साथ यातायात भार भी बढ़ेगा। ऐसे में भूखंड के उत्तर दिशा में कंपनी द्वारा एक रोटरी का निर्माण किया जाएगा। यह रोटरी यातायात को बेहतर दिशा देगी। रोटरी के जरिए सीधे अंडरपास व अन्य रास्तों पर सुगमता पूर्वक जाया जा सकेगा।

रिपोर्ट : दीपांकर जैन

ये भी पढ़े.......मुख्यमंत्री रावत ने की कई योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story