Etawah News: अवैध गैस रिफलिंग सेंटर कभी भी बन सकता है हादसे का कारण

Etawah News: इटावा में गैस रिफलिंग का यह अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है।

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraPublished By Ragini Sinha
Published on: 7 May 2022 9:14 AM GMT
Etawah crime news
X

अवैध गैस रिफलिंग सेंटर कभी भी बन सकते हैं हादसे का कारण 

Etawah News: जनपद में गैस रिफलिंग (Illegal gas refilling center) का अवैध कारोबार (Illegal Bussiness) काफी धड़ल्ले से किया जा रहा है।इस अवैध कारोबार की जानकारी जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी को भी है लेकिन अभी तक गैस रिफलिंग (Gas Refilling) के इस अवैध कारोबार पर विभागीय अधिकारी कोई लगाम नहीं लगा रहे हैं।

जनपद में गैस रिफलिंग के ये हैं प्रमुख स्थान

इटावा (Etawah News) जिले में गैस रिफलिंग का यह अवैध कारोबार इटावा शहर के लुहन्ना चौराहा, भर्थना चौराहा,कटरा सेवाकली पक्का बाग व पक्का तलाब प्रमुख हैं।शहर के लुहन्ना चौराहे पर तो सड़क के किनारे ही गैस रिफलिंग का यह अवैध कारोबार संचालित है। जबकि भर्थना चौराहे पर नई मंडी के पास गैस रिफलिंग का यह अवैध कारोबार किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त जनपद के उदी चौराहे,बकेवर कस्बे,लखना कस्बे व भर्थना कस्बे में गैस रिफलिंग का यह अवैध कारोबार किया जा रहा है।

गैस एजेंसियां करती है गैस सिलेंडरों की अवैध सप्लाई

Newstrack.com की टीम ने शहर व जनपद के जिन स्थानों पर संचालित गैस रिफलिंग के स्थान का निरीक्षण किया तो पाया गया कि अवैध रिफलिंग के इन स्थानों पर इंडेन गैस, भारत गैस के सिलेंडरों से गैस रिफलिंग का अवैध कारोबार होता पाया गया है।इटावा शहर में इंडेन गैस की दो एजेंसियां है।पहली इंडेन गैस की एजेंसी इटावा गैस सर्विस के नाम से संचालित है जबकि दूसरी इंडेन गैस की एजेंसी लक्ष्मी गैस एजेंसी के नाम से संचालित है।वहीं तीसरी भारत गैस एजेंसी शहर के भर्थना चौराहे पर संचालित है।शहर के गैस रिफलिंग के अवैध सेंटरों पर इन्ही गैस एजेंसियों से सिलेंडर सप्लाई किये जा रहे हैं।शहर में संचालित थ्री व्हीलर्स में इन घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस रिफलिंग की जा रही है।

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

शहर में सरेआम सड़क के किनारे संचालित इन गैस रिफलिंग सेंटरों में कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है।इन अवैध रिफलिंग गैस सेंटर के पास अग्नि निरोधक कोई भी उपकरण उपलब्ध नहीं है।जिससे इस बात से कतई इनकार नही किया जा सकता है कि इन सेंटरों में कभी भी आगजनी की कोई भी बड़ी घटना कभी भी घट सकती है।इन घटनाओं की रोकथाम के लिये न तो जिला पूर्ति विभाग ही सचेत और न ही ये अवैध रिफलिंग सेंटर के संचालक ही सचेत है।

जिला पूर्ति विभाग को नहीं है कोई जानकारी

ताज्जुब की बात तो यह है इतने व्यापक पैमाने पर जनपद व शहर में संचालित अवैध गैस रिफलिंग सेंटरों के बारे में विभागीय अशिकारियों को कोई जानकारी नहीं है।जिला पूर्ति अशिकारी से जब इस विषय मे बात की गई तो उन्होंने साफ साफ कहा है कि शहर व ज जनपद में संचालित अवैध गैस रिफलिंग सेंटरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने बताया कि न्यूज ट्रेक के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली है इसलिये वे अब इसकी जांच कर अवैध रिफलिंग सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही अमल में लाएंगे।

उज्ज्वला गैस योजना के सिलेंडर किये जा रहे हैं सप्लाई

एक जानकारी के मुताबिक उज्ज्वला गैस योजना के सिलेंडरों से इन अवैध गैस रिफलिंग सेंटरों पर सप्लाई जा रही है।सरकार की उज्ज्वला गैस योजना में कई फर्जी उपभोक्ताओं को गैस के कनेक्शन आवंटित कर दिए गए हैं।जबकि पात्र उपभोक्ताओं को सरकार की उज्ज्वला गैस योजन का लाभ नही दिया जा सका है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story