×

घर-घर परोसी जाती है सिक्कों के बदले कच्ची दारू, HOME DELIVERY AVAILABLE

दारू की तस्करी का धंधा पुलिस और आबकारी विभाग की जानकारी में चलता है। कैराना थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव भूरा, शेखपुरा गांव में घरों के बाहर चबूतरों पर ही खुलेआम देशी दारू मिल जाएगी। शामली में एक फोन काल पर ही आपको घर बैठे तस्करी कर लाई गई ब्रांडेड शराब कम कीमत पर मिल जाएगी।

zafar
Published on: 21 Oct 2016 7:55 PM IST
घर-घर परोसी जाती है सिक्कों के बदले कच्ची दारू, HOME DELIVERY AVAILABLE
X

घर-घर परोसी जाती है सिक्कों के बदले कच्ची दारू, HOME DELIVERY AVAILABLEशामली: जिले के झिंझना थाना इलाके में अवैध शराब खुलेआम बिक रही है। लेकिन शराब के इस बिजिनेस का तरीका यहां कुछ अलग है। शराब बेचने वाली बस्तियों में घर के भीतर शराब परोस दी जाती है। और अगर आप चाहें तो फोन करके घर पर भी डिलीवरी ले सकते हैं।

पधारो दारू के मेहमान

-झिंझना थाना इलाके के माजरा मोहल्ले में इंदिरा आवास बने हैं। इनके मालिकों ने ये आवास बावरिया समाज की महिलाओं को किराए पर दे दिए हैं।

-ये महिलाएं सुबह से देर रात तक खुलेआम कच्ची शराब बेच रही हैं। कई ने तो मकान की छतों पर रखी पानी की टंकियों में ही दारू भर रखी है

-महज 5 और 10 रुपए की कच्ची दारू पीकर निकलने वाले मोहल्ले के लोगों से गाली गलौच और मारपीट करते हैं।

-पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती।

अवैध दारू की होम डिलीवरी

-हरियाण बॉर्डर के करीब होने के कारण कैराना में दारू की तस्करी का धंधा पुलिस और आबकारी विभाग की जानकारी में चलता है।

-कैराना थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव भूरा, शेखपुरा गांव में घरों के बाहर चबूतरों पर ही खुलेआम देशी दारू मिल जाएगी।

-शामली में एक फोन काल पर ही आपको घर बैठे तस्करी कर लाई गई ब्रांडेड शराब कम कीमत पर मिल जाएगी।

-स्कूटर पर दो लोग चलते हैं। खतरा होने पर शराब लेकर एक माल के साथ रास्ते में उतर कर पैदल चला जाता है।

-कच्ची शराब पीने से कस्बे में कई लोगों की मौत हो चुकी है।

-झिंझाना कस्बावासी अब पुलिस के खिलाफ आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

-छापामारी होती भी है, तो सूचना लीक हो जाती है और धंधेबाज फरार हो जाते हैं।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

घर-घर परोसी जाती है सिक्कों के बदले कच्ची दारू, HOME DELIVERY AVAILABLE

घर-घर परोसी जाती है सिक्कों के बदले कच्ची दारू, HOME DELIVERY AVAILABLE

घर-घर परोसी जाती है सिक्कों के बदले कच्ची दारू, HOME DELIVERY AVAILABLE

घर-घर परोसी जाती है सिक्कों के बदले कच्ची दारू, HOME DELIVERY AVAILABLE



zafar

zafar

Next Story