TRENDING TAGS :
Sonbhadra news: चाचा-भतीजा करवा रहे थे पत्थर का अवैध खनन, पुलिस रेड में 25 ट्रैक्टर बरामद, 6 पर FIR
Sonbhadra News: पुलिस और वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 25 ट्रैक्टर बरामद किया।
सोनभद्र में पुलिस की रेड में 25 ट्रैक्टर बोल्डर बरामद
Sonbhadra News: घोरावल थाना क्षेत्र के हिनौता गांव के पास मध्यप्रदेश सीमा से सटी पहाड़ी पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। यह खनन गांव के ही चाचा-भतीजा की अगुवाई में कराया जा रहा था। जब यह जानकारी प्रशासन के पास पहुंची तो हड़कंप मच गया। शुकवार को प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने यहां छापेमारी की। मौके से 25 ट्रैक्टर बोल्डर बरामद किया गया। इससे पहलेेेे एक ट्रैक्टर बोल्डर का अवैध परिवहन करता भी पाया गया था जिसे अवैध खनन कर्ता लेखपाल को धमकाकर छुड़ा ले गए।
मामले में घोरावल थाने के दारोगा आशीष कुमार पटेल की तहरीर पर चाचा भतीजा सहित छह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। लंबे समय बाद क्षेत्र में हुई इस तरह की कार्रवाई ने हड़कंप मच गया है। शिल्पी-कोरट से रात में बालू की भी बड़े पैमाने पर अवैध ढुलाने की चर्चा बनी हुई है और इसकी भी जांच कर कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
ऐसे सामने आया अवैध पत्थर खनन का मामला
चौकी प्रभारी शिवद्वार आशीष कुमार पटेल ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर में अवगत कराया है कि बृहस्पतिवार की रात एक बजे के करीब वह क्षेत्र में हमराहियों के साथ गश्त पर थे। जैसे ही शिवद्वार मंदिर के पास पहुंचे, हिनौती के क्षेत्रीय लेखपाल इंदुशेखर त्रिपाठी ने सूचना दी कि संजय सिंह निवासी हिनौती द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर अवैध पत्थर लादकर परिवहन किया जा रहा है।
सूचना देने के बाद लेखपाल ने ट्रैक्टर रोककर पूछताछ की तो उसका चालक लल्लू निवासी हिनौती, पत्थर को वहीं सड़क पर गिराने लगा। तब तक वहां संजय के चाचा कप्तान सिंह उर्फ राजेश सिंह अपने दो-तीन साथियोें के साथ पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने लेखपाल को धमकाते हुए कहा कि हमारा ट्रैक्टर कैसे रोक लिया गया। यह बताने पर कि अवैध पत्थर लदा हुआ है, उखड़ गए। कहा कि वह ऐसे ही पत्थर ढुलाई करेंगे। यह कहकर बोल्डर सहित ट्रैक्टर लेकर वहां से चले गए।
एसडीएम ने बनाई छापेमारी की टीम
इसके बाद मामले की जनकारी एसडीएम को दी। इस पर उन्होंने प्रशासन, पुलिस और वन विभाग की टीम गठन करने के साथ ही, स्वयं भी मौके पर पहुंचे। जांच की गई तो पता चला कि संजय सिंह और उनके चाचा कप्तान सिंह की जमदीन पर लगभग 25 ट्राली बोल्डर रखा हुआ है। जानकारी करने पर पता चला कि उसे पास में स्थित मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित पहाड़ी की चोटी से तोड़कर लाया गया है। वहां मिले बोल्डर को जब्त कर हिनौती प्रधान के संरक्षण में देते हुए,
कार्रवाई शुरू कर दी गई। मामले में संजय सिंह, उनके चाचा कप्तान सिंह, चालक लल्लू के अलावा दो-तीन अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 332, 379, 411, 504, 506 तथा खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 और 21, सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 और चार के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार है। सरगर्मी से तलाश जारी है। प्रकरण की विवेचना एसआई अमरजीत चैहान को सौंपी गई है।