×

खुले आम लग रही पैसों की बोली, जुए के दलदल में जा रहा भविष्य, पुलिस दे रही साथ

sujeetkumar
Published on: 8 April 2017 2:36 PM IST
खुले आम लग रही पैसों की बोली, जुए के दलदल में जा रहा भविष्य, पुलिस दे रही साथ
X

रायबरेली: प्रदेश के नागरिकों को आचरण का पाठ पढ़ा रही सूबे की योगी सरकार को पुलिस महकमा ठेंगा दिखाने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। जिसका जीता जागता उदाहरण रायबरेली पुलिस है। यहां पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर जुआरी सुबह से ही जुआ खेलने में लग जाते हैं। जिले में जुआ पर रोजाना लाखों रुपए दांव पर लगाए जाते हैं।

इस धंधे में पुलिस भी दे रही साथ

-इस धंधे में सिर्फ जुआरी ही नहीं बल्कि पुलिस भी अवैध वसूली करती है।

-दिनदहाड़े जुए की सजी फड़ शहर कोतवाली क्षेत्र की है।

-यह वीडियो जिले के जिम्मेदार पुलिस महकमे की आंखे खोलने के लिए है काफी हैं।

-जिसमें साफ दिख रहा है कि किस तरह से जिले में जुए का काला धंधा चल रहा है, जिसे रोकने वाला कोई नहीं है।

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story