×

नाजायज संबंध और शादी का दबाव बना हत्या की वजह, पुलिस ने किया खुलासा

एसपी ने बताया कि जब पुलिस असली आरोपी तक पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने अपनई करतूत कबूली और बताया कि लड़की उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।

Shivakant Shukla
Published on: 15 Jan 2019 7:11 PM IST
नाजायज संबंध और शादी का दबाव बना हत्या की वजह, पुलिस ने किया खुलासा
X

बाराबंकी: यहां के जैदपुर थाना क्षेत्र के भकोसा गांव में एक लड़की की छेड़छाड़ करने के विरोध में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने हैरान करने वाला खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें— दो नाबालिग बहनों को घर से उठा ले गए दबंग, तमंचे के बल पर किया गैंगरेप

पुलिस के मुताबिक लड़की की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका अपना ही एक रिश्तेदार है। जिसने बड़े ही शातिराना ढंग से लड़की को मौत के घाट उतारा और सारा आरोप गांव के ही दूसरे शख्स पर मढ़वा दिया। और तो और इस वारदात में उसका नाम न आए इसलिए इस आरोपी ने लड़की की मौत के बाद उसके परिजनों से जमकर धरना प्रदर्शन भी कराया। लेकिन आरोपी की सारी मेहनत तब धरी की धरी रह गई जब पुलिस वारदात और उससे जुड़े सबूतों के तार जोड़ते-जोड़ते उस तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें— बंगाल में बिगड़ा बीजेपी का खेल! SC से नहीं मिली रथयात्रा निकालने की अनुमति

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि लड़की के रिश्तेदार ने ही उसकी हत्या की थी। एसपी के मुताबिक मृतक लड़की के आरोपी के साथ नाजायज संबंध थे और वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। आरोपी को लड़की से शादी न करनी पड़े इसलिए उसने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और सारा आरोप दूसरे शख्स कर मढ़वा दिया।

आरोपी ने इस वारदात में अपना नाम आने से बचने के लिए परिजनों से धरना प्रदर्शन भी करवाया। एसपी ने बताया पुलिस को शुरू से ही शक था कि परिजनों ने जिस शख्स का नाम अपनी तहरीर में दिया है उसका इस वारदात से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए उसने अपनी जांच नए सिरे से करनी शुरू की और सारे सबूतों और पूछताछ से मिले सुरागों को जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें— दिनेश शर्मा ने दी मायावती-डिंपल को जन्मदिन की बधाई, सपा-बसपा-कांग्रेस तीनों पर बरसे

एसपी ने बताया कि जब पुलिस असली आरोपी तक पहुंची और उससे पूछताछ की तो उसने अपनई करतूत कबूली और बताया कि लड़की उससे शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। इसलिए उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story