×

तीन बेटियों सहित पत्‍नी को जिंदा जलाया, नाजायज संबंधों का था शक

Admin
Published on: 18 March 2016 6:26 PM IST
तीन बेटियों सहित पत्‍नी को जिंदा जलाया, नाजायज संबंधों का था शक
X

कौशांबी: एक पति ने पत्नी और तीन बेटियों पर मिट्टी का तेल डालकर उन्हें जिंदा जला दिया। पति को शक था कि उसकी पत्नी का पराए मर्द के साथ संबंध है। इसी के चलते वह साल भर पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी। परिवार के चार लोगों को जलाकर मौत के घाट उतारने के बाद पति थाने पहुंचकर खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया।

पुलिस और मीडिया को दिए गए बयान में पति ने कहा है कि बेवफा पत्नी को मौत के घाट उतारने का उसे कोई पछतावा नहीं है। इस सनसनीखेज वारदात से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

क्या है पूरा मामला

-यूपी के कौशांबी जिले के पूरामुफ्ती इलाके में ये वारदात हुई है।

-सैंतीस साल के कंचन ने पत्नी गौरी और तीन बेटियों को मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी।

-इसके बाद दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया।

-आरोपी ने खुद थाने जाकर अपना जुल्म स्वीकार कर लिया।

-थाने पर मौजूद पुलिसवाले भी उसके इस बयान से सन्न रह गए।

 मौके पर जमा भीड़
मौके पर जमा भीड़

आरोपी कंचन ने पुलिस को बताया...

-पत्नी गौरी के अपने चचेरे भाई के साथ नाजायज संबंध थे।

-एक साल पहले वह उसके साथ भाग गई थी।

-परिजनों व रिश्तेदारों के समझाने और लिखित समझौते के बाद उसने पत्नी को फिर से रख लिया था।

kaushambi

-लेकिन उसकी आदते नहीं सुधरी। जिसे पति बर्दाश्त नहीं कर सका

-उसकी हरकतों से तंग आकर उसे मौत की सजा दे दी।

-जेल जाने के बाद बेटियां दर-दर की ठोकर न खाएं,इसलिए उसने उन्हें भी मार डाला

-पत्नी व बेटियों को जिंदा जलाकर मारने वाले इस आरोपी को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है।

पड़ोसियों को नहीं हो रहा यकीन

-बंद कमरे में कंचन की पत्नी चौंतीस साल की गौरी, ग्यारह साल की बड़ी बेटी तराना,

-आठ साल की बेटी तनु और छह साल की सबसे छोटी बेटी सिरसा की लाश पड़ी थी।

-पड़ोसियों को यकीन नहीं हो रहा था कि बेहद सीधा और शांत नजर आने वाला कंचन एेसा कर सकता है।

-बहरहाल पुलिस ने कंचन को गिरफ्तार कर लिया है और वह मामले की तफ्तीश में जुट गई है।



Admin

Admin

Next Story