×

IMPACT: अपराधियों ने दी थी जान से मारने की धमकी, खबर के असर के बाद मिली सुरक्षा

Rishi
Published on: 6 Feb 2017 1:14 PM IST
IMPACT: अपराधियों ने दी थी जान से मारने की धमकी, खबर के असर के बाद मिली सुरक्षा
X
अपराधी लगातार दे रहा है हत्या की धमकी, बार बार शिकायत के बावजूद चुप्पी साधे है पुलिस

लखनऊ: राजधानी के बसेरा अपार्टमेंट में रहने वाले सचिवालय के समीक्षा अधिकारी मोहम्‍मद असलम अब खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अभी तीन दिन पहले ही उन्‍हें उनके मोबाइल पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के उदासीन रवैये के चलते वह अपना घर छोडकर रिश्‍तेदारों के यहां रहने पर मजबूर थे। मो. असलम ने newstrack.com से संपर्क किया तो उनकी खबर प्रमुखता से उठाई गई और जिम्‍मेदार अधिकारियों तक उनकी आवाज पहुंचाई गई। इसके बाद हरकत में आए पुलिस के आला अधिकारियों ने आनन- फानन में मो. असलम को गनर जारी कर दिया है। हालांकि अभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं, लेकिन आला अधिकारी अपराधियों को जल्‍द पकड़ने का दावा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...मा…@$%& मुकदमा वापस ले वरना मरेगा तू आैर तेरा लड़का, SSP के PRO बोले- बहुत बिजी हैं मैडम

परिवार पर हुआ था जानलेवा हमला, एसएसपी ऑफिस और थाने से भगाया जा रहा था पीड़ित

- राजधानी के बसेरा अपार्टमेंट, ठाकुरगंज में रहने वाले मोहम्‍मद असलम सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर तैनात हैं।

- इनके परिवार पर 29 मार्च, 2016 को कुछ अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था।

- इसमें मो. असलम ने कामरान सईद, रेहान सिद्दीकी, शहजाद, शादाब, छोटू पंडित, सारिक- मलिक सहित 4 से 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मुकदमा उसी समय ठाकुरगंज में दर्ज करवाया गया था।

​- मो. असलम ने बताया कि 1 फरवरी 2017 को प्रार्थी के सीयूजी नंबर पर 7985858205 से फोन आया था।

- इसके बाद से लगातार मध्‍य रात्रि में कई बार इसी नंबर से फोन अाया।

- इसमें से कोई भी कॉल प्रार्थी ने रिसीव नहीं की।

- इसके बाद 3 फरवरी को इसी नंबर से पीड़ित के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया कि तू और तेरा लड़का मरेगा, वरना मुकदमा वापस ले ले।

-इसके बाद एक और मैसेज आया कि जब तक कोई मरेगा नहीं तेरी समझ में नहीं आएगा।

- जिस दिन मौका मिला उस दिन लाश घर आएगी।

- पीड़ित नेे बताया कि यह सब कामरान और उसके साथी मुकदमा वापस लेने के लिए कर रहे हैं।

- इस संबंध में एक मुकदमा ठाकुरगंज थाने में आईपीसी की धारा 506 के अंतर्गत पंजीकृत किया गया ।

- लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।

- इसके अलावा एसएसपी ऑफिस और थाने जाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी।

- न ही अपराधी पकड़े जा रहे थे। इससे परेशान होकर रिश्‍तेदार के यहां शरण लेनी पड़ गई थी।

- newstrack.com ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया और न्‍याय दिलाने की मुहिम छेड़ी।

- जिसके बाद सोया हुआ पुलिस विभाग जागा और आनन-फानन में इन्‍हें एक गनर प्रोवाइड किया गया।

एसएसपी के पीआरओ ने कहा था - मैडम बहुत व्‍यस्‍त हैं

- इस केस के बारे में जानकारी देने के लिए जब एसएसपी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया था, तो फोन उनके पीआरओ ने उठाया था।

- मामले की जानकारी देने पर कहा था कि मैडम अभी बिजी हैं, बाद में बात हो पाएगी।

- गौरतलब है कि हाल ही में सआदतगंज में पुलिस की लापरवाही के चलते श्रवण साहू का एक भरा- पूरा परिवार तबाह हो गया।

- श्रवण साहू को सरेआम अपराधियों ने गोली से छलनी कर दिया था।

- लेकिन इतना सब होने पर भी लेडी सिंघम के नाम से मशहूर एसएसपी मंजिल सैनी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही थी।

- newstrack.com पर खबर प्रकाशित होने के बाद खबर वायरल हो गई और आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story