TRENDING TAGS :
नवाबों की नगरी में इन खास फूलों से हुआ मोदी का WELCOME
लखनऊ: नवाबों की नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की स्पेशल तैयारी की गई। मोदी पीएम बनने के बाद पहली बार लखनऊ आए थे, इसलिए यह पल सबके लिए खास था। उनके स्वागत के लिए दिल्ली और कोलकाता से लिली, आर्किड और मैरीगोल्ड के खास फूल मंगवाए गए थे।
इनके इंतजाम का जिम्मा सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट का था, जिसने मोदी को फूलों से खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टीकल्चर सीपीडब्लूडी जावेद खान ने बताया कि बीबीएयू में अलग अलग वैरायटी के कई क्विंटल फूल मंगाए गए थे।
कुछ ऐसी थी फूलों की सजावट
* जावेद खान ने बताया कि बीबीएयू के पोर्टिको में अंबेडकर के पास पीएम की गाड़ी रुकी थी।
* इस इलाके को पीले और नारंगी कलर के मैरीगोल्ड के फूलों से सजाया गया था।
* जरबेरा के फ्लॉवर्स अटल बिहारी बाजपाई के ऑडिटोरियम के मेन गेट पर लगाए गए थे।
* इसके साथ ही जरबेरा फ्लॉवर्स और मैरीगोल्ड से स्टेज को भी सजाया गया था।
* ग्रीन रूम के लिए भी भारी मात्रा में लिली के अलावा अलग-अलग वैरायटी के फूल मंगवाए गए थे।
मोदी के स्वागत में इस्तेमाल होंगे लिली के ये फूल
क्यों खास थे ये इम्पोर्टेड फूल?
* जावेद ने बताया कि कोलकाता और दिल्ली के फूलों से लखनऊ लोकल के फूलों में बड़ा अंतर है।
* कोलकाता से मंगाए गए मैरीगोल्ड के फूल काफी मुलायम होते हैं।
* साथ ही बाहर से मंगाए गए फूलों में लखनऊ की तुलना में काफी ब्राइटनेस भी होती है
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge