×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

धरने पर बैठे रोहित सिंह: योगी पर बरसे, गड्ढा मुक्त सड़कों पर खोला मोर्चा

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की योगी आदित्यनाथ की सरकार में सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा का हाल बेहाल हो गया है।

Newstrack
Published on: 27 Oct 2020 5:59 PM IST
धरने पर बैठे रोहित सिंह: योगी पर बरसे, गड्ढा मुक्त सड़कों पर खोला मोर्चा
X
नावनागर-भीखपुर सड़क निर्माण हेतु परसपुर में धरने देते युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह। (Photo by social media)

बलिया: बलिया परसपुर गाँव युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ गाँव-घर बचाओ यात्रा के तहत पहुँचे।नावानगर से भीखपुर तक तीन किलोमीटर दूरी की सड़क के जर्जर हालत को देखकर रोहित सिंह परसपुर गाँव में धरना पर बैठ गए।रोहित सिंह के धरना पर बैठने की सूचना पाते ही आसपास के गाँवों के लोग भी रोहित सिंह के समर्थन में धरनास्थल पर पहुँच गए।

ये भी पढ़ें:बिगाड़ा बसपा का खेल: राज्यसभा चुनाव में सपा आगे, अब बेनकाब होंगे चेहरे

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा की योगी आदित्यनाथ की सरकार में सड़क,स्वास्थ्य और शिक्षा का हाल बेहाल हो गया है। सिंह ने कहा की 100 दिन में प्रदेश को गड्ढामुक्त करने का दावा करने वाली योगी सरकार के राज में साढ़े तीन साल बीत गया अब तक सड़क नहीं बन पाई।सिंह ने कहा की गाँव-घर बचाओ यात्रा के माध्यम से बलिया सहित पूर्वांचल भर के गाँवों में जाकर जनता की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष कर रहे हैं।श्री सिंह ने कहा सत्ता पक्ष अहंकार में चूर है उन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। सिंह ने कहा की नावनागर-भीखपुर लिंक मार्ग के खराब हालत के कारण नावानगर,सलेमपुर,गजियापुर,श्रीपुर,परसपुर,भीखपुर,बासुदेवपुर,भैदपुर गाँवों के लोगों को परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें:निकिता मर्डर केस: दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, 2 दिन के पुलिस रिमांड में

सिंह ने कहा की 25 हजार जनता पीड़ित है और जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी निंद्रा में हैं

सिंह ने कहा की 25 हजार जनता पीड़ित है और जनप्रतिनिधि कुंभकर्णी निंद्रा में हैं। सिंह ने कहा की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर वोट दिया था अब गाँवों में सड़क खराब है तो इसके दोषी मोदी हैं। सिंह ने कहा की युवा चेतना नावानगर-भीखपुर मार्ग के निर्माण तक आंदोलनरत रहेगी। सिंह ने कहा की 2022 में महापरिवर्तन के संकल्प को साकार करने हेतु जनता को सहयोग करना होगा।इस अवसर पर अजय ओझा,बैजू राय,स्वामीनाथ सहनी,पिंटू शर्मा,चिंताहरण सहनी,भरत राय,राकेश राय,आदित्य चौबे,रितेश उपाध्याय विक्की,राजकुमार सहनी,राजन गोंड़ आदि उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story