×

मायके बात करने पर कटा 2 रुपए बैलेंस, सास-ननद ने बहू को जलाया जिंदा

Admin
Published on: 9 April 2016 11:11 AM IST
मायके बात करने पर कटा 2 रुपए बैलेंस, सास-ननद ने बहू को जलाया जिंदा
X

इटावा: ननद के फोन से मायके बात करने पर बहू को ऐसी सजा मिली कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मायकेवालों से बात करने में फोन का 2 रुपए बेलेंस कट गया था। इतनी छोटी सी बात पर सास और ननद गुस्सा हो गया और उन्होंने बहू को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में बहू बुरी तरह झुलस गई है। हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है।

क्‍या है पूरा मामला

-इटावा थाना इकदिल इलाके के जोधपुरा निवासी अर्जुन की शादी 8 महीने पहले शीला से हुई थी।

-शीला इटावा के बढ़पूरा के रजपुरा की रहने वाली थी।

-शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।

-लेकिन पिछले कुछ दिनों से ससुराल में शीला को प्रताड़ित किया जाने लगा।

-शनिवार को शीला ने ननद के फोन से अपने मायके बात की। जिससे मोबाइल में २ रुपए बैलेंस कट गया।

यह भी पढ़ें... तीन बेटियों सहित पत्‍नी को जिंदा जलाया, नाजायज संबंधों का था शक

-इस बात से ननद और सास को गुस्सा आ गया और दोनों ने मिलकर शीला को बुरी तरह पीटा।

-इसके बाद दोनों शीला को आग के हवाले कर मौके से फरार हो गईं।

-आग को देख पड़ोसियों ने शीला को बाहर निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

-उन्होंने पुलिस को सूचना दी घटना में शीला 70 प्रतिशत तक जल गई है।

यह भी पढ़ें...एकतरफा प्यार में बौखलाया आशिक, इनकार करने पर युवती को जिंदा जलाया

शीला ने क्या कहा

-मैंने अपनी ननद के फोन से अपने घर पर बात की जिसमें दो रुपए बैलेंस कट गया।

-इसी बात पर मेरी ननद व सास ने मिलकर मुझे जला दिया।

-इससे पहले भी वो हमारे साथ मारपीट करते थे मैने अपने मायकेवालों को इसकी सूचना दी थी।

-जिस समय यह घटना हुई तब मेरे पति घर पर नहीं थे।

यह भी पढ़ें... पहले छात्रा से की दरिंदगी फिर जिंदा जलाया, 80 प्रतिशत झुलसी

शीला के पिता ने क्या कहा

-पहले हमारे पास काल गया कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है।

-लेकिन थोड़ी देर में मेरी बेटी ने फोन फिर से ऑन कर दिया।

-फोन पर बेटी के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी।

-कोई कह रहा था कि इसको अंदर ले जाकर मारो।

डिप्टी एसपी ने क्या कहा

-यह मामला घरेलू विवाद का है महिला ने फोन से अपने मायके में बात की थी।

-उसी के बाद विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया होगा।

-मामले की जांच की जा रही है



Admin

Admin

Next Story