TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VVIP नंबर लिया: फीड किया सीएम का सलाहकार, फिर SP को फोनकर धमकाया

एसपी ने बताया कि 22 जनवरी को आफिस के लैंड लाइन नंबर पर फोन आया था की मुख्यमंत्री के सलाहकार मुझसे बात करना चाहते हैं। उक्त व्यक्ति ने कहा की मेरे परिचित डाक्टर सलीम अपनी बहन के प्रकरण में मिलने आएंगे उनके प्रार्थना पत्र पर कठोर कार्यवाही करें।

Roshni Khan
Published on: 11 Feb 2021 4:59 PM IST
VVIP नंबर लिया: फीड किया सीएम का सलाहकार, फिर SP को फोनकर धमकाया
X
VVIP नंबर लिया: फीड किया सीएम का सलाहकार, फिर SP को फोनकर धमकाया (PC: social media)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पुलिस टीम ने मुख्यमंत्री का सलाहकार बनकर एसपी को धमकाने और साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों ने पुलिस अधिकारी पर दबाव बनाने के लिए वीवीआईपी सीरीज का बीएसएनएल का नंबर लिया और फिर ट्र्युकालर पर नंबर को मुख्यमंत्री के सलाहकार के नाम से फीड किया ताकि अधिकारी पर आसानी से दबाव बनाकर अनैतिक कार्य कराया जा सके।

ये भी पढ़ें:लखनऊ: उत्तर प्रदेश मुख्यालय में फायरिंग पोजीशन का प्रशिक्षण लेती गर्ल्स कैडेट्स

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी

पुलिस अधिकारी ने मीडिया को जानकारी दी कि गुरुवार को कोतवाली पुलिस और सर्विलांस टीम ने आरोपी सैयद नासिर उर्फ साहिल निवासी सर्वपल्ली माल एवेन्यू थाना हुसैनगंज लखनऊ, प्रदीप शुक्ल निवासी तेलीबाग थाना पीजीआई लखनऊ एवं मोहम्मद शादाब निवासी एसआईजी टिकैत राय तालाब राजाजीपुरम थाना बाजार खाला लखनऊ को रायबरेली कोतवाली के इंदिरा नगर क्षेत्र के बीएसएस पब्लिक स्कूल के पास से गिरफ्तार किया है।

22 जनवरी को आफिस के लैंड लाइन नंबर पर फोन आया था

एसपी ने बताया कि 22 जनवरी को आफिस के लैंड लाइन नंबर पर फोन आया था की मुख्यमंत्री के सलाहकार मुझसे बात करना चाहते हैं। उक्त व्यक्ति ने कहा की मेरे परिचित डाक्टर सलीम अपनी बहन के प्रकरण में मिलने आएंगे उनके प्रार्थना पत्र पर कठोर कार्यवाही करें।

raebareli-matter raebareli-matter (PC: social media)

पूर्व में पुलिस ने डाक्टर सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था

इसके बाद डाक्टर सलीम के भाई हनीफ ने एसपी को शिकायती पत्र दिया कि बहन के सुसराल वाले उसे मारते पीटते हैं। दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। इस पर मुकदमा भी कायम हुआ। फर्जी मुख्यमंत्री के सलाहकार ने फोन पर एसपी से कहा की मुकदमे में 376 की धारा बढ़ाकर जेल भेज दें नही तो विवेचक को हटा दें। शक के आधार पर एसपी ने मुख्यमंत्री के आफिस से जानकारी की तो पता चला की इस संबंध में कोई फोन नही किया गया। इसके बाद एसपी के पीआरओ की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा कायम किया गया।

पूर्व में पुलिस ने डाक्टर सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था

पूर्व में पुलिस ने डाक्टर सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मैंने अपने पूर्व ड्राइवर श्याम कुमार के कूटरचित दस्तावेज पर सीयूजी नंबर से मिलता जुलता नंबर लिया। फिर ट्र्यु कालर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार से उसे सेव किया। इस काम के लिए मैंने डाक्टर सलीम से 30 हजार रूपए एडवांस लिया था। पुलिस ने आज इनके कब्जे से एक बीएमडब्लू कार, एक मर्सिडीज कार, एक एक्स्युवी कार और एक मोबाइल बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:बदल रहा रेलवे: स्वर्ग जैसा होगा अब अपना सफर, कोच में मिलेंगी नई सुविधा

गुरुवार को तीन अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सैयद नासिर ने बताया कि मैंने डाक्टर सलीम की बहन के सुसराल वालों को जेल भिजवाने के लिए योजना बनाई।

रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story