TRENDING TAGS :
भू माफियाओं का आतंक: इनके आगे नतमस्तक जिला प्रशासन, रायबरेली का बुरा हाल
रायबरेली अयोध्या एनएच स्थित नगर पालिका के उफरा मऊ गांव के गाटा संख्या 186 जो सरकारी अभिलेखों में बंजर दर्ज है पर लंबे समय से भू माफियाओं की नजर इस जमीन पर लगी हुई थी ।
रायबरेली : प्रदेश सरकार जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे रोकने के लिए सरकार गठन से लेकर आज तक एंटी भू-माफिया अभियान लगातार चला रही है लेकिन जिले में मौजूद सरकारी मशीनरी की उदासीनता के चलते डिप्टी सीएम के प्रभार वाले जिले रायबरेली में भू माफियाओं के हौसले दिन दूने रात चौगुने बुलन्द हो रहे है।
भू माफियाओं ने करोड़ों की जमीन की प्लाटिंग
ताजा मामला सदर तहसील के नगर पालिका क्षेत्र के उफरा मऊ का है। जहां भू माफियाओं ने करोड़ों की बेशकीमती जमीन अभिलेखों में हेरफेर करके प्लाटिंग की तैयारी कर ली लेकिन एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित के संज्ञान में आने पर इस जमीन पर खरीद-फरोख्त पर रोक लगा कर जांच सुरु कर दी गयी है।
भूमाफिया का रहे जमीनों का हेर फेर
रायबरेली अयोध्या एनएच स्थित नगर पालिका के उफरा मऊ गांव के गाटा संख्या 186 जो सरकारी अभिलेखों में बंजर दर्ज है पर लंबे समय से भू माफियाओं की नजर इस जमीन पर लगी हुई थी । भू-माफियाओं ने तहसील एसडीएम न्यायिक राजेन्द्र शुक्ला के पेशकार अमिय शुक्ला अपने साथ मिलाकर अभिलेखों में हेरफेर कर बंजर भूमि को रमाकांत आदि पुत्र ज्ञान धर प्रसाद के नाम पर दर्ज करवा दी और 4 जनवरी 2021 को आदेश भी जारी करवा दी । 5 बीघे एनएच स्थित करोड़ों की जमीन बार प्लाटिंग की तैयारी होने पर मामला एक बार फिर एसडीएम न्यायिक व सदर एसडीएम अंशिका दीक्षित ने अभिलेख खंगाले तो उसमें कुछ और ही नजारा देखने को मिला।
जमीन खरीद-फरोख्त पर लगा दी रोक
वहीं इस मामले की जांच कर रही एसडीएम सदर अंशिका दीक्षित की माने तो इस मामले की जांच चल रही है जमीन खरीद-फरोख्त पर रोक लगा दी गई है प्लाटिंग नहीं हो रही है। इस मामले में सरकारी कर्मचारी एसडीएम न्यायिक अमिय शुक्ला की संलिप्तता के सवाल पर एसडीएम ने कहा कि यह भी जांच का हिस्सा है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट : नरेन्द्र सिंह
ये भी पढ़े.....किसान की दर्दनाक मौत: औरैया में मौत बन कर घूम रहे सांड, आए दिन हो रहे हादसे
दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।