TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सिद्धार्थनगर: मोदी की राह पर स्वतंत्र देव सिंह, चुनाव से पहले शुरू की 'अलाव' पर चर्चा

चुनाव नजदीक आते ही जनता को रिझाने के लिए तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन देखने को मिलने लगता है। कुछ इसी तरह का एक कार्यक्रम यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के सिद्धार्थनगर जिले में पहली बार आगमन होने पर आयोजित किया गया।

Shraddha Khare
Published on: 9 Jan 2021 12:55 PM IST
सिद्धार्थनगर: मोदी की राह पर स्वतंत्र देव सिंह, चुनाव से पहले शुरू की अलाव पर चर्चा
X
सिद्धार्थनगर: मोदी की राह पर स्वतंत्र देव सिंह, चुनाव से पहले शुरू की 'अलाव' पर चर्चा photos (social media)

सिद्धार्थनगर : बीते लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा की शुरुआत की थी । उसी तर्ज पर सिद्धार्थनगर जिले में पहुंचे। यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अलाव पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह,बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सिद्धार्थनगर जिले में कार्यक्रम आयोजित किया गया

चुनाव नजदीक आते ही जनता को रिझाने के लिए तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन देखने को मिलने लगता है। कुछ इसी तरह का एक कार्यक्रम यूपी के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के सिद्धार्थनगर जिले में पहली बार आगमन होने पर आयोजित किया गया। शुक्रवार की रात के 8 बजे यह कार्यक्रम कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के मस्जिदिया गांव मे सम्पन्न हुआ। जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने सीधे - सीधे जनता से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही, कोटेदार अनाज देता है या नही ।

बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह

जनता ने भी पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिए साथ ही शिकायत भी की। इस दौरान लोगो ने खेती के लिए नहरों में पर्याप्त पानी न प्राप्त होने की शिकायत की। धान खरीद में क्रय केंद्रों की अनियमितता को लेकर बताया कि सरकार ने भले ही धान खरीद के लिए 1860 रुपये निर्धारित किया था लेकिन क्रय केंद्रों में उन्हें 1100 रुपये प्रति क्विंटल ही खरीदा गया । साथ ही अन्य कई समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। जिसे सुनकर उन्होंने सभी समस्याओं को जल्द ही दूर करने का भरोसा दिया।

bjp swatantra dev

यह भी पढ़ें: UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, लखनऊ से 41 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

अलाव कार्यक्रम पर चर्चा की

उत्तर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने अलाव पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में इनके अलावा स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी और डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल सहित सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

रिपोर्ट : इंतजार हैदर

यह भी पढ़ें: UP सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के पिता का निधन, CM योगी ने जताया दुख

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story