TRENDING TAGS :
जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में हरकत में आया आबकारी विभाग, कई स्थानों पर की छापेमारी
शराब कांड के बाद अब यूपी के जनपद हापुड़ का आबकारी विभाग जाग गया है। अवैध शराब बनाने वालों की तलाश में दिन भर पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर इलाके के खादर क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया।
हापुड़: शराब कांड के बाद अब यूपी के जनपद हापुड़ का आबकारी विभाग जाग गया है। अवैध शराब बनाने वालों की तलाश में दिन भर पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर इलाके के खादर क्षेत्र में छापामार अभियान चलाया। जिलाधिकारी के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया। अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अवैध शराब बनाने वालों की तलाश में छापामारी की गई, लेकिन जब जहरीली शराब से कई लोगो की मौत हो गयी उसके बाद ही क्यों विभाग जागा ये बड़ा सवाल है।
आपको बता दें टीम ने अलग-अलग स्थानों से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, कई गड्ढों में लगभग 1500 किलोग्राम लहन बरामद कर उसे नष्ट कर दिया गया। दो ड्रम और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। गांव भगवंतपुर के जंगल स्थित निवासी कमल जीत कौर से टीम ने दस लीटर कच्ची शराब बरामद की।
आबकारी विभाग के निरीक्षक सुभाष चंद सिंह ने अपने स्टाफ और थाना हाफिजपुर तथा बाबूगढ़ पुलिस की टीम के साथ छापामार कार्रवाई की । ग्राम उबारपुर, ग्राम शाहबुद्दीन नगर, ग्राम छतनौरा एवम ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में दबिश दी गई, बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में अनिल के घर से एक कट्टे में कुल 41 पव्वे शराब बरामद की गई। अन्य स्थानों पर सफलता हाथ नहीं लगी। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें...हापुड़ में असौड़ा गांव से महात्मा गांधी ने जलाई थी स्वतंत्रता आंदोलन की मशाल