TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हरदोई के इस कस्बे में करवा चौथ वाले दिन होता है रावण दहन

Manali Rastogi
Published on: 20 Oct 2018 11:50 AM IST
हरदोई के इस कस्बे में करवा चौथ वाले दिन होता है रावण दहन
X

हरदोई: भारतवर्ष में विजयदशमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है कहा जाता है बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए रावण वध भी किया जाता है भगवान राम जी और रावण के बीच में भयंकर युद्ध हुआ था जिसमें रावण की पराजय हुई।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हुये एक जिला हरदोई है जिसके समीप एक कस्वा पाली है जहां पर चौधरी फतेह सिंह द्वारा 50 वर्ष पूर्व रामलीला की नीव रखी गई थी और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रावण वध भी किया जाता था।

यहां के लोगों का मानना है कि जब रावण दहन की बारी आती थी तो प्रकृतिक आपदा के द्वारा कहीं बिजली गिर जाती थी या तो फिर घनघोर वर्षा होने लगती है जिसके कारण रावण को एक 2 हफ्ते तक जलाया नहीं जाता था।

जब पानी रुकता था तब रावण वध किया जाता था ऐसा यहां के लोगों का मानना है जिसके चलते लोगों ने रावण दहन करवा चौथ वाले दिन करना प्रारंभ कर दिया।

जिस दिन सुहागने अपने पतियों के लिए लंबी उम्र की कामना करती है इस दिन इस कस्बे में लोग रावण दहन करते हैं फिर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हैं।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story