×

Siddharthnagar News: 29 वीं जनपद माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता, सांसद, विधायक ने किया शुभारंभ

Siddharthnagar News: 29 वें जनपद माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज रफी मेमोरियल इण्टर कालेज रफी नगर चकचई में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मंगलवार को हुआ।

Intejar Haider
Published on: 29 Nov 2022 12:34 PM GMT
MP, MLA inaugurated the 29th District Secondary School Athletics Competition in Siddharthnagar
X

सिद्धार्थनगर: 29 वीं जनपद माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सांसद, विधायक ने किया शुभारंभ

Siddharthnagar News: 29 वें जनपद माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (29th District Secondary School Athletics) का आगाज रफी मेमोरियल इण्टर कालेज रफी नगर चकचई में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मंगलवार को हुआ। शुभारंभ सांसद व विधायक ने ध्वज फहराकर, रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर तथा शांति का प्रतीक कबूतर छोड़ने के बाद मशाल जलाते हुए किया। आयोजक प्रधानाचार्य अहमद फरीद अब्बासी ने अपने विद्यालय में आयोजित कराया जिसमें 36 विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जगदम्बिका पाल (Jagdambika Pal) व विशिष्ट अतिथि विधायक सय्यदा खातून (MLA Syeda Khatoon) का माला पहनाकर स्वागत प्रबंधक अफजाल अहमद खान ने किया। सरस्वती वंदना पीआईसी डुमरियागंज की छात्राओं तथा स्वागत गीत रफी मेमोरियल इंटर कालेज की छात्राओं ने प्रस्तुत किया।

खेलो तभी फिट रहोगे

सांसद ने कहा कि मेरा ज्यादातर जीवन खेल में ही गुजरा है। छात्र-छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप सभी खेलो तभी फिट रहोगे। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले विद्यालय को पांच लाख, द्वितीय को तीन लाख व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को दो लाख रुपये सांसद निधि से देने की घोषणा की। डुमरियागंज विधायक सय्यदा खातून ने कहा कि खेल से लोगों में आपसी भाईचारे का पैगाम जाता है।


उन्होंने कहा कि खेल से संबंधित जो भी चीजें मेरे लायक होंगी हम वह सब उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान राम लखन, महामना मालवीय इंटर कालेज बरगदवा, द्वितीय स्थान दुर्गा दीन, सिंघेश्वरी इंटर कालेज तेतरी, तृतीय स्थान राम करन, जनता इंटर कालेज चेतिया ने प्राप्त किया।

बालिका वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान ममता, जनता इंटर कालेज असिधवा चेतिया, द्वितीय स्थान अंकिता यादव, विकास इंटर कालेज खेसरहा, तृतीय स्थान रंजना यादव, दुर्गा जी चौधरी इंटर कालेज पटनी जंगल ने प्राप्त किया।

विजेताओं को सम्मानित किया गया

विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, एसडीएम कुनाल, नैय्यर कमाल, अफजाल अहमद खां, दौलत बाबू गुप्ता, इस्लाम अहमद, अफ़रोज़ मलिक, जमाल पुत्तन,आमिर, इरशाद, संजीव चौधरी, ओसामा एहसान कपिल देव आदि मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story