TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरठ: मेले में जलेगी स्वच्छता की अलख, ऐतिहासिक नौचन्दी मेले का विधिवत हुआ उद्घाटन

By
Published on: 27 March 2017 10:30 AM IST
मेरठ: मेले में जलेगी स्वच्छता की अलख, ऐतिहासिक नौचन्दी मेले का विधिवत हुआ उद्घाटन
X

नौचान्दी मेला उद्घाटन 2017

मेरठ: जिले और यूपी के ऐतिहासिक नौचंदी मेले का विधिवत उद्घाटन आयुक्त आलोक सिन्हा ने किया। उन्होंने गणेश वंदना के साथ शहीद द्वार पर फीता काटकर किया। मेले के सफल आयोजन के लिए चंडी देवी के मंदिर पर पूजा तथा बालेमिंया की मजार पर दुआ करके चादर चढ़ाई।

ये मांगी शांति की दुआ

-इस अवसर पर शान्ति के प्रतीक गुब्बारे व सफेद कबूतरों को आकाश में उड़ाया गया।

-उन्होंने अधिकारियों एवं आम नागरिकों से कहा कि इस वर्ष के मेले को स्वच्छता नौचन्दी मेले के रूप में आयोजित करें।

-इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा प्रधान, अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर मुकेश चन्द्र व उपजिलाधिकारी सदर अरविन्द सिंह सहित विभिन्न गणमान्य लोग, पार्षद, मेला समिति के सदस्य, व आमजन उपस्थित रहे।

क्या बोले आयुक्त

-उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध नौचन्दी मेला करीब 131 वर्ष पुराना है।

-यह उनका सौभाग्य है कि मेले का तीसरी बार उद्घाटन करने का अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है।

-उन्होंने कहा कि मेला व्यापार व मनोरंजन के अवसर प्रदान करता है।

-परम्परागत सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र होता है।

-उन्होंने कहा कि मेरठ व नौचन्दी मेला एक-दूसरे के पूरक है।

-मेरठ को विश्व पटल पर नौचन्दी मेले के नाम से ही जाना जाता है।

आगे की स्लाइड में जानिए उद्घाटन समारोह में क्या दिए गए निर्देश

नौचान्दी मेला उद्घाटन 2017

गरिमा बनाए रखने के दिए निर्देश

-मंडलायुक्त ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि वह इस मेले की गरिमा को बनाए रखने के लिए जिला पंचायत व नगर निगम के समन्वय से मेले की भूमि को सिक्योर कर इसकी बाउंड्रीवाॅल करायी जाएं।

-मेले का एक स्थायी स्ट्रक्चर भी विकसित किया जाए।

-जिससे मेले की भूमि का उपयोग करते हुए पूरे वर्ष किसी न किसी आयोजनों के रूप में किया जाता रहे।

-उन्होंने बताया कि नौचन्दी मेले में स्थापित पटेल मंडल का जीर्णोद्धार कर उसमें सभी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण को 1.25 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

-उन्होंने कहा कि मेेले में स्थापित विभिन्न महापुरूषों की प्रतिमाओं को एक शहीद स्मारक के रूप में स्थान चिन्हित कर स्थापित कराया जाए।

आगे की स्लाइड में जानिए किस बात का रखा जाएगा इस मेले में ध्यान

नौचान्दी मेला उद्घाटन 2017

आधुनिक तौर करें विकसित

-उन्होंने कहा कि मेले की आर्थिक नीब को मजबूत बनाने और इसमें पर्यटकों की आने की रूचि को बढ़ाने के लिए मेले को युवाओं की महत्वाकाक्षाओं को देखते हुए आधुनिक तौर पर विकसित किया जाए।

-आयुक्त ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी चीज या मेले की सुन्दरता वहां की स्वच्छता एवं साफ-सफाई से और अधिक अच्छी लगती है।

-इसलिए मेले में आने वाले सभी नागरिकों को अपना यह दायित्व समझना चाहिए, यह मेला उनकी विरासत धरोहर है।

-जिसे स्वच्छ और साफ रखकर कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराना है।

आगे की स्लाइड में जानिए किस बात का रखा जाएगा इस मेले में ध्यान

-उन्होंने कहा कि नौचन्दी मेले को स्वच्छता नौचन्दी मेले के रूप में लगाएं।

-ताकि लोग यहां आकर स्वच्छता के प्रति अधिकाधिक जागरूक होकर स्वच्छता के अभियान को गति प्रदान कर सके।

-वहीं अपर जिलाधिकारी नगर मुकेश चन्द्र ने कहा कि वार्षिक नौचन्दी मेला मेरठ के इतिहास से जुड़ा है।

-यह सांस्कृतिक विरासत को आगे ले जाने का कार्य करता है।

-उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा।

-किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

-उन्होंने कहा कि मेले में विभिन्न राज्यों व प्रदेश के अन्य जिलों से विभिन्न जाति धर्म व वर्ग के लोग आकर मेले का आनंद लेेते हैं।

-मेला साम्प्रदायिक सद्भाव की एक अनूठी मिसाल है।

आगे की स्लाइड में जानिए क्या बोली जिला जिला पंचायत अध्यक्ष

नौचान्दी मेला उद्घाटन 2017

ये बोली जिला पंचायत अध्यक्ष

-जिला पंचायत अध्यक्षा सीमा प्रधान ने कहा कि मेला काफी प्रचीन है।

-हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। पहले जिला पंचायत मेले का आयोजन करता था तथा बाद में निगम के सीमा विस्तार के बाद एक वर्ष नगर निगम व एक वर्ष जिला पंचायत मेले का आयोजन करता है।

-उन्होंने कहा कि इस वर्ष मेंले में सभी मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

-इसको इस प्रकार से लगाया जाएगा कि मेले में पर्यटक अधिक से अधिक आएं।

आगे की स्लाइड मे देखिए उद्घाटन समारोह की ओर भी तस्वीरें

नौचान्दी मेला उद्घाटन 2017

-उन्होंने कहा कि मेले में स्थायी व अस्थायी स्टाॅल लगाए जाएंगे।

-जिसमें विभिन्न व्यंजन, मनोरंजन के साधन, विभिन्न वस्तुओं की दुकानें आदि होगी।

-इस अवसर पर जादूगर बी सम्राट द्वारा जादुई प्रस्तुति दी गई।



\

Next Story