TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: विधान सभा स्थित नेवा सेवा केन्द्र का उद्घाटन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की होगी सुविधा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति में विधान सभा स्थित नवीनीकृत नेवा सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। 

Shreedhar Agnihotri
Published on: 19 May 2022 10:00 PM IST
Lucknow News: Inauguration of Neva Seva Kendra in UP Vidhan Sabha, facility of video conferencing
X

सीएम योगी ने किया विधान सभा स्थित नेवा सेवा केन्द्र का उद्घाटन: Photo - Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने आज विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना (Speaker of the Legislative Assembly Satish Mahana) की उपस्थिति में विधान सभा स्थित नवीनीकृत नेवा सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया।

ज्ञातव्य है कि नेवा (नेशनल ई विधान एप्लीकेशन) सेवा केन्द्र में विधान सभा सदस्यों, विधान सभा सचिवालय तथा राज्य सरकार के विभिन्न अधिकारियों को ई-विधान (e-Vidhan) से सम्बन्धित कार्यों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। 'नेवा सेवा केन्द्र' (neva service center) में आधुनिक कम्प्यूटरों के साथ प्रशिक्षण व संचार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा (video conferencing facility) भी होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नेवा सेवा केन्द्र' का किया निरीक्षण

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नेवा सेवा केन्द्र' का निरीक्षण कर उसके सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने आधुनिकीकृत विधान सभा मण्डप का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे

विधान सभा अध्यक्ष ने आगामी सत्र में ई-विधान के संचालन के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दुबे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story