TRENDING TAGS :
नोएडा में मिला एक और धन कुबेर इंजीनियर, आयकर विभाग ने की छापेमारी
सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह के ठीकानों पर शुक्रवार को आयकर ने ताबड़तोड़ छापे मारे। यह छापे सात शहरों के 20 ठीकानों पर पड़े। इनमें नोएडा, आगरा, फरीदाबाद और गाजियाबाद भी शामिल हैं
लखनऊ: सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश्वर सिंह के ठिकानों पर शुक्रवार को आयकर ने ताबड़तोड़ छापे मारे। यह छापे सात शहरों के 20 ठिकानों पर पड़े। इनमें नोएडा, आगरा, फरीदाबाद और गाजियाबाद भी शामिल हैं। वर्तमान में राजेश्वर आगरा कैनाल ओखला आफिस में तैनात हैं। करीब आठ महीने पहले इनकी तैनाती ओखला में हुई थी। फिलहाल आईटी विभाग ने कोई जानकारी देने से इंकार किया है।
नोएडा में मिला एक और धन कुबेर इंजीनियर, आयकर विभाग ने की छापेमारी
यह भी पढ़ें.....मनी लांड्रिग केस में कोर्ट ने यादव सिंह के खिलाफ लिया संज्ञान
दरअसल, सत्ता के गलियारों में अपने कनेक्शन को लेकर राजेश्वर चर्चा में रहे हैं। नोटबंदी के दौरान उनके बैंक खातों से हुए ट्रांजैक्शन के अलावा उनकी भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही थी। इसीलिए बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी और अवैध संपत्ति कमाने के शक में उनके ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। यह छापेमारी नोएडा की इन्वेस्टीगेशन टीम कर रही है। आयकर विभाग ने आगरा के लायर्स कालोनी स्थित शिवालिक रेजीडेंसी में उनके ससुर रणबीर सिंह के फ्लैट पर भी सुबह आठ बजे छापेमारी की।
नोएडा में मिला एक और धन कुबेर इंजीनियर, आयकर विभाग ने की छापेमारी
यह भी पढ़ें.....अरबों के घोटाले के आरोपी यादव सिंह भेजे गये ईडी की कस्टडी में
आपको बता दें कि इसके पहले 954 करोड़ रुपये के टेंडर घोटाले के मामले में आयकर विभाग ने यादव सिंह और उनकी पत्नी के ठीकानों पर छापे मारे थे। इसमें भारी मात्रा में कैश, सोना और हीरों की ज्वैलरी बरादम हुई थी।
यह भी पढ़ें....लखनऊ कोर्ट मे%