×

अयोध्या के मंदिरों और धार्मिक ट्रस्टों को इनकम टैक्स का नोटिस, मांगा ब्यौरा

aman
By aman
Published on: 18 Nov 2016 3:25 PM IST
अयोध्या के मंदिरों और धार्मिक ट्रस्टों को इनकम टैक्स का नोटिस, मांगा ब्यौरा
X

नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग ने मंदिरों के शहर अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों और धार्मिक ट्रस्टों को 8 नवंबर तक की बैलेंसशीट जमा करने कहा है। गौरतलब है कि 8 नवंबर शाम आठ बजे ही पीएम मोदी ने 500 और 1,000 रुपए के नोट बंद करने के आदेश दिए थे। इनकम टैक्स विभाग को खबर मिली थी कि पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद मंदिरों और ट्रस्टों के माध्यम से कालाधन सफेद कर रहे हैं।

गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई

अंग्रेजी अख़बार टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई)की खबर की मानें तो इनकम टैक्स विभाग ने अयोध्या के पूर्व राजपरिवार द्वारा चलाए जाने वाले धार्मिक ट्रस्ट को भी 8 नवंबर तक का हिसाब मांगा है। इस संबंध में इनकम टैक्स कमिश्नर विजय कुमार ने टीओआई को बताया, 'हमने सभी धार्मिक ट्रस्टों को नोटिस भेजा है। जिन ट्रस्टों के खाते में गड़बड़ी पाई जाएगी उन पर कार्रवाई की जाएगी।'

आगे भी पढ़ें ...नोटबंदी के बाद मोदी सरकार की नजर बेनामी संपत्तियों पर, हाईवे किनारे वाले हो जाएं सतर्क

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'हम आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहे'

इस संबंध में अयोध्या के कई धार्मिक ट्रस्टों के वकील अनुज सिंघल ने अखबार से कहा, हम लोग आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। पटेश्वरी देवी मंदिर धार्मिक ट्रस्ट के मैनेजर अभिजीत सिंह बिसेन ने कहा कि 'हमलोग परेशान नहीं हैं क्योंकि हम ईमानदारी से अपना आयकर रिटर्न भरते हैं।' कई मंदिरों ने भक्तों से अपील की है कि वो दानपेटियों में 500 और 1,000 रुपए के बंद नोट न डालें ताकि उनके बैलेंशशीट में कोई गड़बड़ी न लगे।

आगे भी पढ़ें ...नोटबंदी: मुश्किल में सरकार, केंद्र और राज्यकर्मियों के वेतन के लिए करेंसी की चुनौती

खातों का नियमित ऑडिट होता है

मनकामेश्वर मंदिर के महंत देव्या गिरि ने बताया कि, 'मंदिरों के खातों का नियमित ऑडिट होता है लेकिन विमुद्रीकरण की वजह से एक बार फिर बहीखातों का ऑडिट किया जा रहा है। कई स्थानीय मंदिरों में चार्टेड अकाउंटेंट (सीए) नियमित किए जा रहे हैं। ट्रस्ट के खातों की ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story