×

आयकर विभाग का लखनऊ के SIPS हॉस्पिटल समेत यूपी के कई बड़े डाॅक्टरों और अस्पतालों पर छापा

आयकर विभाग ने यूपी के कई बड़े अस्पतालों पर गुरुवार सुबह छापा मारा है। इनमें डॉ महेश चंद्र शर्मा के कानपुर में स्थित SPM हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर और लखनऊ का SIPS हॉस्पिटल शामिल हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Jan 2019 10:52 AM IST
आयकर विभाग का लखनऊ के SIPS हॉस्पिटल समेत यूपी के कई बड़े डाॅक्टरों और अस्पतालों पर छापा
X

लखनऊ: आयकर विभाग ने यूपी के कई बड़े अस्पतालों पर गुरुवार सुबह छापा मारा है। इनमें डॉ महेश चंद्र शर्मा के कानपुर में स्थित SPM हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर और लखनऊ का SIPS हॉस्पिटल शामिल हैं।

अस्पतालओं पर डाॅक्टरों पर सुबह 8 बजे से आयकर विभाग की कार्यवाही चल रही है। इन पर कैश रखने, निवेश और खातों को हेरफेर का आरोप है।

इन अस्पतालों और डाॅक्टरों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा है छापा

-डॉ महेश चंद्र शर्मा के कानपुर में स्थित SPM हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर और लखनऊ का SIPS हॉस्पिटल।

-डॉ रतन कुमार सिंह

चरक अस्पतला लखनऊ

-मुरादाबाद में डॉ प्रेम कुमार खन्ना, जेपीएमसी हॉस्पिटल एंड पैथ लैब।

-मेरठ के न्यूरो फिजिशियन डॉ भूपेंद्र चौधरी।

-नोएडा के डॉ राजीव मोतियानी, डॉ गुलाब गुप्ता और नियो हॉस्पिटल।

-हापुड़ के डॉ अंकित शर्मा और जीएस मेडिकल काॅलेज एंड हॉस्पिटल पर इनकम टैक्स का छापा।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story