×

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की नगदी संग 100 किलो सोना किया जब्त

Manali Rastogi
Published on: 19 July 2018 8:55 AM IST
आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ की नगदी संग 100 किलो सोना किया जब्त
X

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कन्हैयालाल रस्तोगी के 6 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की और 60 करोड़ रुपये से अधिक कालेधन का खुलासा किया। बता दें, कन्हैयालाल रस्तोगी का कारोबार ‘रस्तोगी एंड संस’ के नाम से चल रहा है।

यह भी पढ़ें: राजनाथ से मिलेगी BJP की 51 सदस्यीय टीम, कानपुर लोकसभा सीट पर होगी चर्चा

जानकारी के अनुसार, कन्हैया लाल रस्तोगी और बेटे संजय रस्तोगी के घर से आयकर विभाग को 8.08 करोड़ की नकदी और 87 किलो सोने के बिस्किट और दो किलो सोने के गहने बरामद हुए। यही नहीं, पुलिस को संजय के घर से 1.13 करोड़ रुपये और 11.64 किलो सोना बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें: BHU प्रशासन उपद्रवियों को लेकर सख्त, 50 छात्रों पर गिरी गाज

बता दें, इलाहाबाद और लखनऊ की इनकम टैक्स टीमों ने रस्तोगी के पुराने और नए घर पर छापा मारा है, जिसमें विभाग को इतना सामान मिला। बताया जा रहा है कि रस्तोगी एंड संस का ब्याज पर पैसा देने का बड़ा कारोबार फैला हुआ है। आयकर विभाग ने पुराने लखनऊ के राजा बाजार और सुभाष मार्ग स्थित कंपलेक्स पर रेड मारी थी।

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story