×

नीलकंठ के 8 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों के एकाउंट में जमा किए थे पैसे

By
Published on: 15 Dec 2016 11:15 AM IST
नीलकंठ के 8 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों के एकाउंट में जमा किए थे पैसे
X

लखनऊ: नीलकंठ की मिठाई की दुकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की है। नोटबंदी के बाद से इनके कर्मचारियों के एकाउंट्स में करोड़ों रुपए जमा हुए हैं। गोमतीनगर के विवेक और विनीतखंड में छापेमारी की गई है। नीलकंठ के 8 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है। इसमें काफी मात्रा में कैश बरामद हुआ है।

आयकर विभाग के 100 अफसर छापेमारी कर रहे हैं। 60 लाख की नई करेंसी बरामद की गई है। सभी नोट 2000 के हैं। नीलकंठ के मालिक के करीबी के घर छापेमारी हुई है। पूर्व डीजीपी के करीबी बिक्की बहल के घर आयकर विभाग की टीम पहुंची है। ऐशबाग में है बिक्की बहल का घर।

neelkanth-01

neelkanth-02

neelkanth-03

neelkanth-04

neelkanth-05

neelkanth-06

neelkanth-07



Next Story