×

लखनऊ में ज्वेलर के शो-रूम और घर पर इनकम टैक्स छापा, कर चोरी पकड़ी

By
Published on: 8 July 2016 6:13 PM IST
लखनऊ में ज्वेलर के शो-रूम और घर पर इनकम टैक्स छापा, कर चोरी पकड़ी
X

लखनऊ: इनकम टैक्स ने शुक्रवार को राजधानी में एक ज्वेलर के शो-रूम और मालिक के घर छापा मारा। यह छापा इनकम टैक्स चोरी को लेकर डाला गया है।

ये भी पढ़ें ...मुलायम का कबूलनामा- पैसों-जमीन की लूट में लगे हैं हमारे कुछ कार्यकर्ता

-लखनऊ में हंसिनी ज्वेलर्स के ठिकानों पर छापेमारी में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की बात सामने आई है।

-इनके लखनऊ स्थित दो ठिकानों पर छापा मारा गया।

-ग्रीन सिटी गोखले मार्ग आवास और ठाकुरगंज आवास पर इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने काफी देर तक छानबीन की।

-मुंबई कॉरपोरेट ऑफिस में छापेमारी के बाद बरामद सामान और दस्तावेजों की छानबीन की जा रही है।

-कितनी की टैक्स चोरी हुई है इसका सही आंकड़ा छानबीन के बाद ही पता चल सकेगा।



Next Story