×

अयोध्या: स्वामी विवेकानंद जयंती पर 1000 लोगों को मिली नौकरी, खिल उठे चेहरे

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अयोध्या लल्लू सिंह एवं आचार्य रविशंकर सिंह, कुलपति डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए सांसद जी ने उन्हें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया।

Shraddha Khare
Published on: 12 Jan 2021 7:46 PM IST
अयोध्या: स्वामी विवेकानंद जयंती पर 1000 लोगों को मिली नौकरी, खिल उठे चेहरे
X

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवा योजना, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन एवं अवध विश्वविद्यालय के सयुक्त तत्वावधान में आज डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रचेता भवन में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें निजी क्षेत्र के 20 प्रतिष्ठित कंपनियों ने 3 हजार से अधिक पदों के सापेक्ष प्रतिभाग किया। इस वृहद रोजगार मेले में 3500 से अधिक बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया , जिनमें 1000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।

जिसमें सुब्राॅस लिमिटेड प्लांट 2, प्रिविलेज पीपुल सॉल्यूशन, वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड, जी4ेएस सिक्योर सॉल्यूशंस, मगध एग्रोटेक, पुखराल हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, आदि प्रतिष्ठित कंपनियों के एच आर द्वारा साक्षात्कार लिया गया।

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सांसद ने कही यह बात

कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद अयोध्या लल्लू सिंह एवं आचार्य रविशंकर सिंह, कुलपति डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए सांसद जी ने उन्हें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ मेले में चयन न पाने वाले अभ्यर्थियों को लगातार परिश्रम करने एवं निराश न होने की सीख दी।

राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम

मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल एवं जिलाधिकारी अनुज कुमार ने अपने संदेश में कहा कि ऐसे रोजगार मेलो का नियमित रूप से जनपद में आयोजित कराये जाय, ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए सांसद जी ने उन्हे स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शो पर चलने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक, सेवायोजन पद्म वीर कृष्ण, संयुक्त निदेशक, राजकीय आईटीआई डीकेसिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई केकेलाल, प्लेसमेन्ट निदेशक गीतिका श्रीवास्तव, जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीष कुमार यादव, आदि प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहें।

ayodhya progrem

डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय

नियुक्ति पत्र वितरण डीएसडब्लू प्रो नीलम पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम एवं मंच का संचालन डॉ निखिल उपाध्याय एवं डाॅ प्रतिभा त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस वृहद रोजगार मेले में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कर्मचारी अशोक कुमार, राकेश कुमार मौर्य, प्रदीप कुमार, दिनेश चन्द्र, अजीत सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अंजनी कुमार, प्रतिमा सिंह, परवीन बानो, मनमीत कौर, सुदर्शना यादव एवं राजकीय आईटीआई के कर्मचारी विक्रान्त शुक्ला, रितेश विश्वकर्मा नुसरत फात्मा आदि द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।

रिपोर्ट : नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें : कार में हुआ जोरदार ब्लास्ट, आग से मचा हड़कंप, फरार हुआ वाहन मालिक

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story