×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

World Cup 2023: एलईडी पर दिखाया जा रहा मैच, वर्ल्डकप देखने के लिए दर्शकों में उत्साह, उमड़ी भीड़

World Cup 2023: फाइनल मैच का जुनून इस कदर छाया है कि टीम के जीतने के लिए प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही है। फाइनल मैच के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जा रही है।

Intejar Haider
Published on: 19 Nov 2023 3:06 PM IST
Siddharthanagar News
X

Siddharthanagar News (Photos: Social Media) 

Siddharthanagar News: क्रिकेट विश्वकप का जुनून अब चरम पर पहुंच चुका है। दर्शकों पर सिर चढ़कर जुनून बोल रहा है। भारत इस विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुका है। जहां आज आस्ट्रेलिया से महामुकाबला होना है। इस मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रशंसकों को है। इंडिया टीम के पास 20 साल बाद आस्ट्रेलिया से बदला चुकाने का मौका है। वर्ष 2003 में भारत की टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई है। आज हर किसी की चाहत कि टीम इंडिया विश्वकप जीतने के साथ कंगारू टीम से पिछली हार का बदला भी ले ले। फाइनल मैच का जुनून इस कदर छाया है कि टीम के जीतने के लिए प्रार्थनाएं और दुआएं की जा रही है। फाइनल मैच के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जा रही है।

एलईडी पर दिखाया जाएगा मैच

फाइनल मैच को लेकर हर जगह चर्चांए चरम पर है। इस मैच को देखने के लिए जगह-जगह विशेष व्यवस्था की जा रही है। प्रतिष्ठानों के बाहर तथा सार्वजनिक स्थलों पर टीवी व पर्दे पर मैच देखने का इंतजाम किया जा रहा है। सभी की दुआएं लगातार 10 मैच जीतने के बाद अब फाइनल मैच जीतने के साथ कप पर कब्जा करे। फाइनल मैच को डुमरियागंज कन्या इंटर कालेज प्रांगण में एलइडी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसके लिए पंडाल भी लगाए जा रहे हैं। इसी तरह बढ़नीचाफा नगर पंचायत मुख्यालय पर भी एलईडी से मैच दिखाने की व्यवस्था की गई है।

चेयरमैन ने तैयारी का लिया जायजा

डुमरियागंज नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान ने रामलीला मैदान पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। चेयरमैन ने बताया कि विश्वकप का फाइनल मुकाबला होना है, हर भारतियों की चाहत कि इस बार विश्वकप भारत की टीम जीते। स्थानीय दर्शकों में जिस प्रकार से जुनून व उत्साह है, उसको देखते हुए मैच देखने के लिए नगर मुख्यालय पर व्यवस्था की गई है। ऐसी इंतजाम किए गए है कि दर्शकों को मैच देखने में किसी प्रकार की दिक्कतें न हो, वह उत्साह पूर्वक मैच देख सके।

विश्वकप जीतने के लिए प्रार्थना

कन्नौज जिले के मानीमऊ ऋषिनगर गांव में चल रही भागवद् में हवन और पूजा के दौरान भारत के विजय के लिए प्रार्थना की गई। रविवार की दोपहर भारत के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल खेले जा रहा है। इसमें लीग से लेकर सेमीफाइनल तक सफर विजय रथ पर सवार होकर भारत ने बहुत ही सरलता से पूरा कर लिया। जबकि विश्व कप की पांच बार विजेता टीम से मुकाबला होना हैं। इसी क्रम में आंदेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज की ओर से लगातार पूजा अर्चना और हवन शुरू कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होंने श्रीमद् भागवत पुराण और 21 कुंडीय शतचंडी महायज्ञ का भी अनुष्ठान कराया है। ऐसे में भारत विश्वकप जीतेगा तो उनका यह कार्यक्रम भी सफल होगा।





\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story